Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड (अंडर 19) टीम के खिलाफ चौथे यूथ ODi मैच में धमाकेदार पारी खेलकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। केवल 42 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे तेज यह कारनामा करने वाले ODI के यूथ खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 143 रनों की धांसू पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी को लेकर वैभव ने बात कि और अपना अगला लक्ष्य भी बताया। वह अब वनडे डे में डबल सेंचुरी लगाना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने उस खिलाड़ी का जिक्र किया, जिनसे वो प्रेरित हुए।
दरअसल, BCCI ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी कहते हैं कि "पंजाबी बॉय ने शतक और दोहरे शतक लगाने के बाद भी अपनी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी। मैं अपनी बल्लेबाजी में 143 रन पर आउट हो गया, उसका मुझे बहुत अफसोस है। मैंने एक शॉट मारा, लेकिन अपना 100% उसमें नहीं दे पाया।"
गिल को लेकर वैभव सूर्यवंशी ने क्या कहा?
वीडियो में शुभमन गिल के बारे में वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि "उनसे मुझे बहुत ज्यादा प्रेरणा मिली। मैंने उन्हें खेलते हुए पूरी तरह से देखा। 100 और 200 बनाने के बाद भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कोई ढिलाई नहीं की। मेरे दिमाग में यह सवाल था, कि और मैं ज्यादा खेल सकता था। मेरे पास और भी समय खेलने के लिए था। मैंने एक शॉट लगाया, जिसमें 100% नहीं दे पाया। उनकी तरह मैं अपनी इनिंग को आगे लंबा करना चाहूंगा। मैं अगले मैच में पूरा 50 ओवर खेलने का प्रयास करूंगा। मैं जितना अधिक रन बनाऊंगा, उतना ही मेरी टीम को फायदा होगा।"
वैभव सूर्यवंशी ने खेली जबरदस्त पारी
भारतीय अंडर 19 टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है और अंडर 19 इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेल रही है। भारत ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अभी भी दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बचा हुआ है। वैभव ने 52 गेंदों पर शतक पूरा किया है। बेन मेयस की बॉल पर आउट होने से पहले सूर्यवंशी ने 14 चौके और 10 छक्के जड़े। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने 78 गेंदों पर 13 चौके और 10 छक्के की मदद से 143 रन बनाए।