- Home
- Sports
- Cricket
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 100+ की गिनती पढ़ने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 100+ की गिनती पढ़ने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने जा रहा है, जहां एक से बढ़कर एक फुल पैसा वसूल मैच देखने को मिलने वाला है। इसी बीच आईए उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया
आईपीएल 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। वहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों से लैस है।
सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
इसी बीच आईए हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाया है। इन बल्लेबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।
1. राहुल द्रविड़ (7 शतक)
पहले नंबर पर टेस्ट क्रिकेट के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम आता है। द्रविड़ ने अंग्रेजों के खिलाफ 21 मैचों की 37 पारियों में 7 शतक लगाए हैं। साल 2007 में भारत आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज इन्हीं की कप्तानी में जीता था।
2. सचिन तेंदुलकर (7 शतक)
दूसरे स्थान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 32 मैचों की 53 पारियों में कुल 7 शतक लगाया है। किसी भी गेंदबाजों के सामने वो अडिग होकर खेलते हैं।
3. मोहम्मद अजहरूद्दीन (6 शतक)
नंबर 3 पर एक और पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 15 मैचों की 24 पारियों में 6 शतक लगाए हैं। अजहरुद्दीन के पास इंग्लैंड के गेंदबाजों का खेलने का पूरा हुनर था।
4. वेंगसरकर, पुजारा और विराट (5-5 शतक)
चौथे स्थान पर एक या दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाजों का नाम है। जी हां, दिलीप बलवंत वेंगसरकर, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने संयुक्त रूप से 5-5 शतक जड़े हैं।
5. रोहित शर्मा (4 शतक)
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैचों की 26 पारियों में कुल 4 शतक जमाया है।