IPL 2021 से सबसे ज्यादा बल्लेबाजों की नींव हिलाने वाले 5 गेंदबाज
IPL 2025 में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया है। लेकिन, आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 5 सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
IPL 2025 की समाप्ति
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खत्म हो चुका है। 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार पहला खिताब जीत ही लिया। फाइनल में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से परास्त करके इतिहास रचा।
इस सीजन जमकर लगे यॉर्कर
IPL 2025 में वैसे तो बल्लेबाजों ने मैदान पर जमकर चौके और छक्के लगाए, लेकिन गेंदबाजों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी। ऐसे कई बल्लेबाज रहे, जिन्होंने सटीक यॉर्कर डालकर बल्लेबाजों के जमीन से पैर हिला दिए। आईए उन 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
1. आवेश खान
पहले नंबर पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम इस सूची में शामिल है। इस धाकड़ गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नींव हिला दी और 133 यॉर्कर गेंद डाली। उन्होंने 5 विकेट से भी चटकाए।
2. जसप्रीत बुमराह
दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में आता है। जस्सी ने लाजवाब गेंदबाजी से बल्लेबाजों को ढाह दिया और कुल 2021 लेकर अब तक 121 यॉर्कर गेंदें फेंकी।
3. अर्शदीप सिंह
इस सूची में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज पंजाब किंग्स का नाम आता है। बाएं हाथ के इस धारदार गेंदबाज ने पिछले 5 आईपीएल सीजन में कुल 106 यॉर्कर डाली हैं।
4. टी नटराजन
चौथे स्थान पर टी नटराजन ने अपना नाम दर्ज कराया हुआ है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए कुल 5 आईपीएल सीजन में 93 यॉर्कर फेंके हैं।
5. भुवनेश्वर कुमार
सबसे ज्यादा यॉर्कर फेंकने के मामले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पांचवें नंबर पर आते हैं। यॉर्कर फेंकने में वो महारथी हैं। उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए कुल 86 यॉर्कर फेंके हैं।