- Home
- Sports
- Cricket
- टी20i एशिया कप में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में पहुंचाने वाले 5 धाकड़ बल्लेबाज
टी20i एशिया कप में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में पहुंचाने वाले 5 धाकड़ बल्लेबाज
Most Sixes in T20i Asia Cup: यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप टी20i फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं। इस सूची में भारत से 2 बड़े बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

T20i एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी20i फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में बल्ले से चौके और छक्कों की बरसात निश्चित है। आइए हम आपको उन 5 बल्लेबाजों से मिलाते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में पहुंचाया है।
नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान इस सूची में नंबर वन पर हैं। इस खिलाड़ी ने टी20i एशिया कप में 2016 से लेकर अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 13 छक्के निकले हैं। जादरान ने इस दौरान 35.20 की औसत से 176 रन बनाए हैं।
रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)
T20I एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की सूची में दूसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज का नाम है। गुरबाज ने टी20i फॉर्मेट में कुल 5 मैच खेले हैं और 30.40 की औसत से 151 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 गगनचुंबी छक्के निकले हैं। उनके बल्ले से एक मुकाबले में अर्धशतक भी निकला है।
रोहित शर्मा (भारत)
टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने साल 2016 से लेकर 2022 तक कुल 9 एशिय कप टी20i फॉर्मेट में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.11 की औसत से 271 रन बनाए हैं। सिक्सर किंग रोहित के बल्ले से इस दौरान कुल 12 छक्के निकले। इसके अलावा 27 चौके भी उन्होंने जड़े हैं।
विराट कोहली (भारत)
विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है, जिन्होंने एशिया कप टी20i फॉर्मेट में कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 85.80 की जबदस्त औसत से 429 रन निकले हैं। उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 11 छक्के और 40 चौके दर्ज हैं। विराट ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
बाबर हयात (हांगकांग)
एशिया कप टी20i फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात हैं। उन्होंने कुल 5 मैच खेले हैं और 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान बाबर के बल्ले से 22 चौके और 10 छक्के निकले हैं।