Asia Cup T20 2025: 9 सितंबर से एशिया कप टी20 की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया के 15 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। 

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का धमाकेदार आगाज होने में अब सिर्फ 2 हफ्ते का समय रह गया है। इस बार 20-20 फॉर्मेट में यूएई में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, तो वहीं उनका साथ शुभमन गिल उपकप्तान के रूप में देंगे। इस बड़े इवेंट में भारत का दबदबा रहा है और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हो सकता है। टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो सामने वाली टीम का बैंड बजा सकते हैं।

एशिया कप 2025 में बल्ले से तांडव मचा सकते हैं ये 3 बल्लेबाज

दरअसल, हम बात उन 3 बल्लेबाजों की कर रहे हैं, जो एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से तांडव मचा सकते हैं। तीनों का हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार रहा है। इसके अलावा पिछले कई टी20i सीरीजों में भी इन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। आइए उन बल्लेबाजों के ऊपर नजर डालते हैं, जिनके बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।

संजू सैमसन

दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले कुछ महीनों में अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं। संजू ने 42 टी20i मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 150+ रहा है। उनके हालिया फॉर्म पर नजर डालें, तो केरला प्रीमियर लीग (KPL 2025) में एक मुकाबले में 51 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली है। शतक के बाद अगले ही मैच में उन्होंने फिर 46 गेंदों पर 89 रन बना दिए। ये 2 मुकाबले ही बताने के लिए काफी हैं, कि उनका फॉर्म कैसा है। ऐसे में सैमसन का बल्ला इस बार एशिया कप में चल जाता है, तो सामने आने वाली टीमें उनकी आंधी में उड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें- टी20i एशिया कप में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में पहुंचाने वाले 5 धाकड़ बल्लेबाज

शुभमन गिल

इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 10 इनिंग्स में 774 रन बना दिए, जिसमें 3 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल है। उनका हालिया फॉर्म बताने के लिए ये आंकड़े काफी हैं। इसके अलावा उनके टी20i करियर पर बात करें, तो उनके बल्ले से 21 मैचों में 578 रन निकले हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, टी20i फॉर्मेट में अभी तक वो कुछ बड़ा धमाल नहीं मचा पाए हैं, लेकिन उनका तत्काल फॉर्म यह दर्शाता है, कि एशिया कप 2025 में वो बल्ले से तांडव मचा सकते हैं।

अभिषेक शर्मा

24 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले की गूंज पूरा विश्व क्रिकेट देख चुका है। अभिषेक के टी20i करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 17 मैचों में 193.84 की औसत से 535 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है। इसके अलावा 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। आईपीएल 2025 में भी अभिषेक ने 13 मैचों में 439 रन बनाए थे, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 55 गेंदों पर 141 रन ठोक दिए थे। अब इस आंकड़े को देखकर ही आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि अगर इस बल्लेबाज का बल्ला एशिया कप 2025 में चला, तो सामने आने वाली टीमें तास के पत्तों की तरह बिखर जाएंगी।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का फुल शेड्यूल

एशिया कप 2025 टी20i फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया के फुल शेड्यूल और स्क्वॉड पर नजर डाल लीजिए:

  • भारत बनाम यूएई: 10 सितंबर (बुधवार), दुबई
  • भारत बनाम पाकिस्तान: 14 सितंबर (रविवार), दुबई
  • भारत बनाम ओमान: 19 सितंबर (शुक्रवार), दुबई

टीम इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- 'मैं DRS सिस्टम बदल दूंगा...,' सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इस नियम को लेकर कही चौंकाने वाली बात!