10:44 AM (IST) Jul 04

पीएम नरेंद्र मोदी के घर पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी।

09:57 AM (IST) Jul 04

आईटीसी मौर्या होटल में ढोल-नगाड़े पर रोहित-पंत और सिराज भी झूमे

टीम इंडिया जब आईटीसी मौर्या होटल पहुंची तो गेट से ही उनका ढोल-नगाड़े बजाते हुए नृत्य कर स्वागत किया गया। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सिराज ने भी कलाकारों के साथ डांस किया।  पारंपरिक वेषभूषा में तैयार कलाकारों ने जमकर ढोल बजाने के साथ नृत्य कर टीम इंडिया को बधाई दी। 

 

 

 

09:27 AM (IST) Jul 04

दिल्ली एय़रपोर्ट पहुंचे खिलाड़ियों की कुछ खास तस्वीरें

 भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप टी20 ट्रॉफी घर ले आई। दिल्ली में पहुंचने पर जयकारों और तालियों के बीच उनका स्वागत किया गया। राष्ट्र ने अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें हुई वायरल। 

 

 

09:23 AM (IST) Jul 04

एयरपोर्ट पर रोहित ने दिखाई वर्ल्डकप ट्रॉफी तो गूंजा फैंस का शोर, देखें वीडियो

दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा और टीम के साथ पहुंचे तो एय़रपोर्ट से लेकर बाहर सड़क तक उनके स्वागत के लिए लोग सड़कों पर खड़े थे। रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर प्रशंसकों को ट्रॉफी उठाकर दिखाई तो पूरा एयरपोर्ट शोर और भारत माता के जयकारे से गूंज उठा। 

 

 

08:57 AM (IST) Jul 04

बीसीसीआई ने प्लेन में ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों का एक और वीडियो शेयर किया

बीसीसीआई ने प्लेन में ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों का एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें वह ट्रॉफी को उठाते उसे देखते हुए और जीत का एहसास करते नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बुमराह आदि खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ दिख रहे हैं। 

 

 

08:19 AM (IST) Jul 04

कप्तान रोहित ने दिखाई थी टी 20 ट्रॉफी की झलक

कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े समर्थकों और प्रशंसकों को विश्वकप की ट्रॉफी दिखाई थी। उन्होंने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया था। 

08:06 AM (IST) Jul 04

टीम इंडिया आईटीसी मौर्या पहुंची, यहां बनाया गया है स्पेशल केक

टीम इंडिाया दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंच चुकी है। यहां उनका जोरदार वेलकम किया गया। होटल के बाहर भी क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ मौजूद है। होटल में खिलाड़ियों के लिए स्पेशल केक भी बनाया गया है। 

07:29 AM (IST) Jul 04

आज पीएम मोदी से भी मिलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया टी 20 विश्वकप के साथ आज भारत लौट आई है और एयरपोर्ट से लेकर सड़क तक उनके स्वागत में समर्थकों की भीड़ उमड़ी है। टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल रवाना हो गई है जहां उनका शानदार वेलकम किया जाएगा। इसके बाद आज टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। 

07:20 AM (IST) Jul 04

टीम इंडिया ITC मौर्या के लिए रवाना

टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या के लिए एय़रपोर्ट से रवाना हो गई है। वहां पर उनके स्वागत और सम्मान की तैयारी की जा रही है। काफी संख्या में आईटीसी मौर्या के बाहर भी समर्थकों की भीड़ जुटी है। 

07:15 AM (IST) Jul 04

प्लेन में प्लेयर्स बार-बार देखते रहे ट्रॉफी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई के ट्विटर पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी बार-बार बारी-बारी प्लेन में टी 20 विश्वकप की ट्रॉफी को ही देखते नजर आ रहे है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, रविंद्र जडेजा विश्वकप ट्रॉफी को हाथ उठाकर खुशी जताते दिख रहे हैं।