सार
India Under 19 Squad for England Tour: टीम इंडिया की अंडर 19 दल जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। बीसीसीआई की तरफ से स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया गया है। आयुष म्हात्रे को कप्तानी मिली है। वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं।
Team India Tour of England 2025: IPL 2025 की समाप्ति होते ही टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर निकल जाएगी। वहां 20 जून से भारतीय टीम को कुल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ठीक इसी महीने में भारत की अंडर 19 टीम भी अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए जाने वाली है। इस बड़े टूर के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया गया है। वहीं, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिल गई है। सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाका किया था। वो आईपीएल इतिहास के सबसे तेज 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे।
गुरुवार को बीसीसीआई की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें यह जानकारी दी गई कि "भारत की जूनियर क्रिकेट कमिटी ने इंग्लैंड में 24 जून से लेकर 23 जुलाई तक होने वाले मैचों के लिए टीम इंडिया के अंडर 19 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहां जाकर भारतीय दल 50-50 ओवर का एक एक्सरसाइज मुकाबला, 5 ODI मैचों की सीरीज और इंग्लैंड के अंडर 19 टीम के साथ 2 बहु दिवसीय मैच खेलने के लिए उतरेगी।"
इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय अंडर 19 टीम का चयनित स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान/विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरिश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रैपिल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के अंडर 19 मैचों का शेड्यूल
भारतीय अंडर 19 टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्म अप मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। उसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। जिसका पहला मैच 27 जून, दूसरा 30 जून, तीसरा 2 जुलाई, चौथा 5 जुलाई और पांचवां 7 जुलाई को खेला जाएगा। फिर दौरे के अंत में 12-15 जुलाई के बीच पहला मल्टी डे और 20-23 जुलाई के बीच दूसरा मल्टी डे मुकाबले होंगे।