Team India on Bangaldesh Tour 2025: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। इसी बीच बहुत बड़ा अपडेट आया है, कि टीम इंडिया अगस्त महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है, जहां 3 वनडे और 3 टी20i खेले जाएंगे। इस टूर का आगाज एकदिवसीय सीरीज के साथ होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने इसका शेड्यूल अनाउंस कर दिया है। पहला मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि टी20i का पहला मुकाबला 26 अगस्त को आयोजित होगा। मंगलवार को बीसीसीआई ने भारतीय दौरे का ऐलान कर दिया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा। वहीं, 20 तारीख को दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की टक्कर इसी मैदान पर होगी। जबकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें 23 अगस्त को चटगांव में भिड़ेंगी। इस एकदिवसीय दौरे पर देखने वाली यह होगी, कि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की करते दिखेंगे या शुभमन गिल जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आएंगे।
वनडे सीरीज के तुरंत बाद टी20i के लिए उतरेगी टीम इंडिया
वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 मैचों की T20i श्रृंखला खेलने के लिए उतरेगी। जिसका पहला मुकाबला 26 अगस्त को चटगांव को खेला जाएगा। वहीं, दूसरे टी20i मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत 29 अगस्त को शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में होगी। दौरे का आखिरी टी20i मैच 31 अगस्त को खेली जाएगी।
भारत बनाम बांग्लादेश ODI सीरीज 2025 शेड्यूल:
- 17 अगस्त- शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
- 20 अगस्त- शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
- 23 अगस्त- बीर श्रेष्ठ शहीद फ्लाइट लियोटिनेंट मटियुर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चटगांव
भारत बनाम बांग्लादेश T20I सीरीज शेड्यूल:
- 26 अगस्त- वीर श्रेष्ठ शहीद फ्लाइट लियोटिनेंट मटियुर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चटगांव
- 29 अगस्त- शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
- 31 अगस्त- शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
रोहित की कप्तानी में पिछली बार बांग्लादेश से हारी थी भारत
टीम इंडिया ने आखिरी बार बांग्लादेश का दौरा साल 2022-23 में किया था। जहां बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 2-1 से वनडे सीरीज से हराया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज हारी थी। लेकिन, इस बार उस हार का बदला लेने की मंसूबे से जाएगी। टीम ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था। जिसमें बांग्लादेश को भी लीग मुकाबले में मात दिया था।