सार

Team India Practice in Dubai: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है। सभी खिलाड़ियों को नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ कोहली, शमी, पांड्या जैसे सभी खिलाड़ी पसीने बहाते दिखे।

 

Team India practice session ahead of Champions Trophy trophy 2025: अब केवल 2 दिन का समय शेष रह गया है और मिनी वर्ल्ड कप ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो जाएगी। 19 फरवरी को पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। जबकि, टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके लिए भारतीय दल जोर-शोर से मेहनत करने में लगी है। विराट, रोहित, गिल, हार्दिक के अलावा सभी क्रिकेटर्स जमकर नेट्स में पसीने बहा रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी गेंदबाजी की धार मजबूत करने में लगे हैं। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शमी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वह टीम के सबस अनुभवी गेंदबाज हैं। ऐसे में वो कड़ी मेहनत करने में लगे हैं।

दुबई में जमकर अभ्यास कर रहे हैं टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

BCCI ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी दुबई स्थित शानदार ICC मैदान पर अभ्यास करने में लगे हैं। वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत बातचीत करते दिखे। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे सभी खिलाड़ी मैदान पर नजर आए। रोहित सभी खिलाड़ियों से कुछ कहते हुए नजर आए। वहीं, क्रिकेटरों को मस्ती करते हुए भी देखा गया।

Champions Trophy 2025: ट्रॉफी जीतने दुबई रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित-विराट के साथ दिखे सभी खिलाड़ी, देखें VIDEO

शमी सहित सभी गेंदबाजों ने नेट में बहाए पसीने

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए। नेट्स में वह अपने ही टीम के बल्लेबाजों को बोलिंग कर रहे थे। उनकी गेंदबाजी में और रनिंग में धार दिखाई दे रही थी। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव भी अच्छे लय में गेंदबाजी करते हुए नजर आए।

विराट-रोहित ने भी नेट्स में दिखाई बल्ले की दम

टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली भी नेट सेशन में बल्ले से मेहनत करते हुए दिखे। जबकि रोहित शर्मा भी गेंद को कनेक्ट करने में सफल हो रहे थे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी बल्लेबाजी में धार लाने की कोशिश की। वहीं, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी पसीने बहाते हुए नजर। टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी दिखाई दे रहे थे।

Champions Trophy Prize Money: विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, उपविजेता भी बनेगा करोड़पति, देखें प्राइज लिस्ट