IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला अब रोमांचक हो चुका है। तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच कांटेदार टक्कर होने वाली है। चौथी पारी में भारत कितना टारगेट लीड्स के मैदान पर रखना चाहेगा।
IND vs ENG 1st Test Leeds: लीड्स में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है और अब बचे हुए दो दिनों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 472 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 पर ढेर हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया को 6 रनों से बढ़त मिल गई। जब दूसरी पारी का भारत ने आगाज किया तो 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना दिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल खड़े हैं। राहुल अर्धशतक के करीब पहुंचे हुए हैं। अब ऐसे में चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज के मन में यह सवाल होगा कि इंग्लैंड के सामने कितने रनों का लक्ष्य रखा जाए।
टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहता है। लेकिन, जिस तरह से लीड्स की पिच ने तीन दिनों तक बर्ताव किया है, उसे देख ऐसा लग रहा कि यहां 300+ से कम का टोटल सुरक्षित नहीं होने वाला है। इतिहास पर नजर डालें, तो यहां पर 400 का लक्ष्य भी चेज हो चुका है। इसके अलावा 300 से ज्यादा का रन चेज पिछले एक दशक में 2 बार और 250+ का लक्ष्य 4 से ज्यादा बार हासिल किया गया है।
लीड्स में किस टीम ने किया सबसे बड़ा रन चेज?
इस क्रिकेट ग्राउंड पर चौथी पारी में सबसे बड़ा रन चेज ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। जी हां, साल 1948 में कंगारूओं ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। उनके अलावा मेजबान इंग्लैंड ने भी इसी मैदान पर साल 2019 में 300+ का रन चेज कर लिया है। वहीं, वेस्टइंडीज ने साल 2017 ने यह कारनामा करके दिखाया है। बीते 10 वर्षों में यहां पर 4 बार 250 से अधिक का टारगेट चेज हो चुका है।
इंग्लैंड के सामने कितना लक्ष्य रखना चाहेगा भारत?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पहला टेस्ट अब मजेदार बन चुका है। टीम इंडिया ने जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए यह लग रहा कि इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य लगने वाला है। केएल राहुल और शुभमन गिल अभी क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने पिछले पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे में यदि इन्होंने चौथे दिन तेज शुरुआत दे दी, तो उसके बाद ऋषभ पंत और करुण नायर जैसे बल्लेबाज भारत के पास हैं जो 350+ रन चौथे दिन की समाप्ति तक बना सकते हैं।