सार

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। यह धमकी उन्हें ईमेल के माध्यम से मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Gautam Gambhir death threat: पूरा देश इस समय पहलगाम (जम्मू कश्मीर) में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर आगबबूला है। 22 अप्रैल को हुए हमले में करीब 26 लोगों की मौत हुई, जबकि अन्य कई लोग घायल हुए। इसी बीच अब क्रिकेट में भी आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है। उनके ऊपर जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट की मानें, तो उन्हें यह धमकी मेल के जरिए मिली। मेल पर किसी व्यक्ति ने लिखा "I Kill You" जिसका हिंदी मतलब "मैं तुम्हें मार दूंगा" होता है। इस लेटर को मिलते ही गौतम ने पुलिस को संपर्क किया। मामले को दिल्ली पुलिस ने अपने हाथों में लेकर जांच शुरू कर दी। आखिर यह धमकी किसने और कब दी, आईए उसके बारे में जानते हैं।

गौतम गंभीर को मिली धमकी की लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी है। इस मामले में साइबर सेल की टीम ईमेल कहां से आया इसकी जांच करने में लगी हुई है। आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पता लगाकर इमेल को ट्रैक किया जा रहा है। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, कि यह ईमेल कहां से आया है। भेजने वाले की भी जांच पड़ताल की जा रही। सूत्र के अनुसार, राजेंद्र नगर पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

गौतम गंभीर से कहां से मिला धमकी भरा ईमेल?

इसके अलावा टीम इंडिया के मुख्य कोच को मिली जानलेवा धमकी के बारे में गौतम गंभीर कार्यालय ने जानकारी मि बताई है, कि 'ISIS कश्मीर' से यह ईमेल आई है। बुधवार को दिल्ली पुलिस से इस विषय को लेकर उन्होंने संपर्क साधा था। जिसके बाद FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। इसके साथ ही गंभीर ने अपने और परिवार को सुरक्षा के लिए विशेष सिक्युरिटी की मांग की है।

पहलगाम हमले पर गौतम गंभीर ने की थी ट्वीट

कश्मीर के पहलगाम आतंकियों द्वारा हुए कायराना हरकत के लिए गौतम गंभीर ने कड़ी निंदा की थी। उन्होंने अपने X हैंडल पर ट्वीट किया था। गंभीर ने ट्वीट में लिखा "इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के लिए मेरी तरफ से प्रार्थनाएं। इसके पीछे जिसका भी हाथ है, वह जरूर सजा पाएगा। इससे भी बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। हमारा भारत इसका मुंहतोड़ जवाब जरूर देगा। इस बात का ध्यान रहे कि पहलगाम हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। 2019 में हुए पुलवामा हमले से भी ज्यादा भयावह दृश्य है।"