Team India celebrates T20 World Cup 2024 win: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के 1 साल का जश्न इंग्लैंड में केक काटकर मनाया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जश्न में शामिल नहीं थे। रविंद्र जडेजा को टीम ने हैप्पी रिटायरमेंट विश किया।

T20 World Cup 2024 1 Year Celebration: 29 जून 2024 का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है, क्योंकि इस दिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस जीत को 1 साल पूरा हो गया है और भारतीय टीम ने इस जीत की खुशी को दोबारा सेलिब्रेट किया वह भी इंग्लैंड में, जी हां भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की जीत के 1 साल का जश्न मनाया और केक काटकर सेलिब्रेट किया। हालांकि, इस जीत के दो बड़े पिलर रोहित शर्मा और विराट कोहली वहां मौजूद नहीं थे।

BCCI ने शेयर किया भारत की जश्न का वीडियो (India T20 WC cake cutting celebration)

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी टी20 चैंपियन बनने के 1 साल पूरे होने की खुशी में एक नहीं बल्कि दो केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। एक पर टीम इंडिया का नाम और दूसरे पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 लिखा हुआ है। वीडियो में केक काटने से पहले खिलाड़ी कन्फ्यूज दिखें कि इस केक को काटेगा कौन, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह खिताब जीता था। लेकिन वह अभी बर्मिंघम में नहीं है, इसलिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले अर्शदीप को आगे किया, लेकिन फिर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को आगे कर कहा कि आप केक काटें।

 

Scroll to load tweet…

 

रविंद्र जडेजा को कहा हैप्पी रिटायरमेंट (Team India England tour celebration 2025)

वीडियो में टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं। केक काटने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को केक खिलाया, बाद में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने रविंद्र जडेजा को हैप्पी रिटायरमेंट विश किया। बता दें कि 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। हाल ही में दोनों ने टेस्ट विकेट से भी संन्यास का ऐलान किया। भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस समय वह बर्मिंघम में मौजूद हैं और 2 जुलाई से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।