सार
LSG vs SRH 61st match: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को उनके घर में जाकर 6 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करती हुई लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 205 रन बनाई थी। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने कमाल करते हुए टीम को बड़े अंतर से जीत दिला दी। अभिषेक ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस जीत के साथ LSG प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
लखनऊ और हैदराबाद के बीच एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। मिचेल मार्श ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया और 39 गेंदों में 65 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा एडम मारक्रम ने 61, निकोलस पूरन 45 और ऋषभ पंत ने 7 रन बनाए। गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से ईशान मलिंगा ने 2 विकेट झटके। वहीं, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 सफलता मिली।
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी ने SRH को दिलाई जीत
जवाब में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे 19 ओवर में 3 विकेट खोकर ही अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाए। ईशान किशन ने भी उनका पूरा साथ दिया और 28 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। ईशान ने अपने बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के जड़े। उसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों की पारी खेली। कमिंदु मेंडिस ने भी रन बनाए। वहीं, लखनऊ की गेंदबाजी में भी ज्यादा धार नजर नहीं आई। हालांकि दिग्वेश सिंह राठी को 2 सफलता मिली। उसके अलावा विल ओ राक को और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट झटके।
इस हार के साथ प्लेऑफ से बाहर हो गई LSG
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली इस जीत के बाद अब प्वाइंट्स टेबल का समीकरण पूरी तरह से साफ हो गया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स अब बाहर हो गई है। GT, RCB और PBKS प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। गुजरात 12 मैच 18 अंकों के साथ टॉप पर है। बेंगलुरु 12 मैच 17 अंक के साथ दूसरे पर और पंजाब 12 मैच 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है। चौथे स्थान की लड़ाई के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रेस हो गई है। दोनों के 2-2 मुकाबले बचे हुए हैं।