Shubman Gill: भारतीय टीम के शुभमन गिल T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में रखना उचित नहीं समझा। इसी बीच सुनील गावस्कर का एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। वकील को अपनी तरफ से एक सुझाव देते हुए नजर आए हैं। 

Sunil Gavaskar Statement On Shubman Gill: टी20i वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया, जिसमें एक नाम ने सबको चौंका दिया और वो शुभमन गिल हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज तक वो उपकप्तान थे, लेकिन अगले साल होने वाले विश्व कप में उन्हें टीम में भी जगह नहीं दी गई। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए। लेकिन, इस मामले से सुनील गावस्कर का कोई लेना-देना नहीं है। गावस्कर ने गिल को यह सलाह भारतीय टीम से ड्रॉप होने और उपकप्तानी जाने से पहले ही दे दी थी। उन्होंने कहा था कि घर जाकर नजर उतरवाओ।

शुभमन गिल को गावस्कर से मिली बड़ी सलाह

हुआ यूं, कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सुनील गावस्कर T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन पर एनालिसिस कर रहे थे। उसी वक्त वो शुभमन गिल से फ्लाइट में उनकी हुई मुलाकात के बारे में बता रहे थे। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से वह और गिल एक ही फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। गावस्कर ने कहा कि वह एक टॉप क्लास के प्लेयर हैं। ऐसे में उसे खिलाड़ी को मुझे चोट के चलते ना खेलना और बल्ले से आउट ऑफ फॉर्म में देखना पसंद नहीं है। मुझे काफी बुरा लगता है। इस दौरान उन्होंने दिल से कहां की अपने घर जाकर किसी बूढी दादी या नानी से नजर उतरवाओ। गावस्कर के हिसाब से उन्हें इन सब चीजों पर काफी भरोसा है।

और पढ़ें- India Squad T20i World Cup 2026: गिल बाहर, ईशान अंदर... टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

टीम इंडिया से कैसे बाहर हुए शुभमन गिल?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज के पहले 3 मैचों में शुभमन गिल खेलते हुए नजर आए थे। अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर वही टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर रहे थे। लेकिन, चौथे टी20 से मुकाबले से कुछ समय पहले यह खबर आती है, कि गिल को पैर में इंजरी हुई है और वह इस मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं, अभ्यास के दौरान संजू सैमसन को मैदान पर देख फैंस भी यह समझ चुके थे, कि गिल का पत्ता कट चुका है। गिल ने सीरीज में कुछ खास कमाल बल्ले से करके नहीं दिखाई। 3 पारियों में 32 रन बना पाए। गावस्कर ने कहा, कि गिल जैसे प्लेयर से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

और पढ़ें- शुभमन गिल T20 World Cup 2026 से क्यों हुए बाहर? ये हैं 3 सबसे बड़ी वजह