SA vs AUS WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर गरजा और अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
Steve Smith New Test Record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए कहर बरपाया। कंगारुओं की ओर से पारी का आगाज करने के लिए लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा आए। दोनों का बल्ला नहीं चला। ख्वाजा बिना खाता खोले ही आउट हो गए, वहीं लाबुशेन 17 बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कैमरून ग्रीन भी 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। ट्रेविस हेड ने भी केवल 11 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एक तरफ से जहां कंगारू बल्लेबाजों को ढेर कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर स्टीव स्मिथ एक छोर से क्रीज पर डंटे हुए थे। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक दूसरे सेशन में पूरा कर लिया। कागिसो रबाडा के ओवर में उन्होंने चौका लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उनके बल्ले से टेस्ट करियर का 42वां अर्धशतक निकला। उसके बाद जब उनके बल्ले से 1 रन जैसे ही आया, वैसे ही एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने 99 साल पुराना इतिहास ध्वस्त कर दिया।
कंगारू बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 51 रन बनाते ही लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए अपने ही मूल के बल्लेबाज वॉरेन वार्डस्ले का बनाया हुआ पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। वॉरेन ने लॉर्ड्स में 1909 से 1926 के दौरान कुल 5 टेस्ट मैचों की 7 इनिंग्स में 2 अर्धशतक को मदद से 575 रन बनाए थे। अब उन्हें स्मिथ ने पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ के नाम लॉर्ड्स में 591 रन हो चुके हैं। उनके बल्ले से यहां 2 शतक और 3 अर्धशतक आए हैं।
WTC फाइनल में स्मिथ ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली इनिंग में लाजवाब हाफ सेंचुरी लगाकर स्मिथ ने दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन और गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 4 टेस्ट मैचों की 8 इनिंग्स में 551 रन बनाए थे। वहीं, सोबर्स ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 571 रन मारे थे। अब इन्हें भी पीछे छोड़ते हुए वो 600 रन बनाने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
स्मिथ ने बॉर्डर और रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त
इंग्लैंड में जाकर सबसे ज्यादा टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों में भी स्टीव स्मिथ आगे आ चुके हैं। उन्होंने एलन बॉर्डर और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ डाला। बॉर्डर ने इंग्लैंड में 25 टेस्ट मैचों में 17 बार 50+ स्कोर बनाया है। उनके अलावा रिचर्ड्स ने 24 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था। अब स्टीव स्मिथ ने 18 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है। केवल 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।