SA vs AUS WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में एडेन मारक्रम ने लाजवाब शतकीय पारी खेली। 27 साल बाद अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। 

SA vs AUS WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया है। लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ 27 साल बाद तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। लंबे समय से इस टीम को किसी ICC टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली थी, लेकिन इस बार इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और लाजवाब प्रदर्शन करके मैच अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में एडेन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान तेंबा ने भी बड़े योगदान दिए।

तेंबा बावुमा के कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। 4 दिन में भी इस मैच को खत्म कर दिया। ऐसा करते हुए 27 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर दिया है। इस जीत के सबसे बड़े हीरो एडेन मारक्रम रहे, जिन्होंने चौथी पारी चेज करते हुए 136 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा कागिसो रबाडा ने भी घातक गेंदबाजी करके मैच का रुख मोड़ दिया। चौथी इनिंग में दोनों ने मिलकर कंगारूओं के नाम में दम कर दिया। हैमस्ट्रिंग से जुझते हुए तेंबा ने भी 66 अहम रन बनाए।

27 साल बाद का सूखा साउथ अफ्रीका ने किया खत्म 

WTC फाइनल 2025 के चौथे दिन पहले ही सेशन में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर ली। काईल वेरेना के बल्ले से जीत का रन निकला। वहां पर मौजूद सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ खुशी से झूम उठे। उनके अलावा वहां भारी संख्या में मौजूद दर्शक भी नाचने लगे। आखिरकार कई सालों से चली आ रही दिल तोड़ने वाली हार के बाद अफ्रीका ने धाकड़ प्रदर्शन करके खिताब अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका आखिरी बार आईसीसी का खिताब 27 साल पहले यानी 1988 में अपने नाम किया था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस टीम ने नॉकआउट के तौर पर जीत दर्ज की थी।

मारक्रम और तेंबा बावुमा ने मैच का मोड़ दिया रुख

चौथी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य था। तीसरे दिन की समाप्ति तक अफ्रीका ने 213 रन बना लिए थे और केवल 2 विकेट ही गिरे थे। तीसरे विकेट के लिए तेंबा बावुमा और एडेन मारक्रम ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर लक्ष्य को काफी करीब पहुंचा दिया। हालांकि, चौथे दिन की सुबह तेंबा जल्द आउट हो गए। वो 66 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मार्करम ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने मैच को लास्ट तक पहुंचा दिया। एडेन 136 रनों पर थे, तब जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। लेकिन, उसी समय वो आउट हो गए। हालांकि, तब तक मुकाबला साउथ अफ्रीका की ओर जा चुका था। अ