सार
W Tri-Series Final: स्मृति मंधाना के धमाकेदार शतक के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल में 96 रनों से हरा दिया। ट्राई नेशन सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। भारत के सामने 343 रनों का पीछा करती हुई पूरी श्रीलंकाई टीम 245 पर ढेर हो गई।
IND w vs SL w Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक नया परचम लहराया है। टीम इंडिया ने ODI ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 96 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच फाइनल टक्कर हुई थी। पहले टॉस जीतकर भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 245 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया और मुकाबला अपने नाम किया।
स्मृति मंधाना के शतक ने भारत को दिया विशाल टोटल
दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर स्मृति मंधाना ने बल्ले से कहर बरपाया और 102 गेंदों पर 116 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का 11वां शतक भी लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के निकले। उनके अलावा हरलीन देओल 47, जेमिमा रॉड्रिग्स 44, हरमनप्रीत कौर 41, प्रतीका रावल 30, दीप्ति शर्मा 20 और अमनजोत कौर ने 18 रनों का योगदान दिया। जिसके चलते भारत ने 342 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाजी में मल्की मदारा, देवमी विहंगा और सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट लिए, वहीं 1 विकेट इनोका रणवीरा ने झटके।
बल्लेबाजी के बाद भारत ने गेंदबाजी में बरपाया कहर
जवाब में 343 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 48.2 ओवर में 245 पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से चमारी अटपट्टू ने 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके अलावा एन डी सिल्वा 48, एच एम समाराविक्रमा 26, वी गुणरत्न 36, ए संजीवनी ने 28 और एस कुमारी ने 27 रन बनाए। वहीं, 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। भारतीय गेंदबाजी में स्नेह राणा ने 4 विकेट झटके। अमनजोत कौर के नाम 3 सफलता लगी, जबकि नल्लपेरेड्डी चरनी ने 1 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम का त्रिकोणीय सीरीज में दमदार प्रदर्शन
भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई नेशन सीरीज की शुरुआत 27 अप्रैल को हुई थी। भारतीय टीम ने पहले ही मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था। उसके बाद साउथ अफ्रीका को 15 रनों की धूल चटाई। फिर दूसरी बार श्रीलंका ने पलटवार करते हुए 3 विकेट से मैच जीता। फिर भारत ने साउथ अफ्रीका को दोबारा 23 रनों से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही 4 मैचों में 3 जीतकर भारत फाइनल में पहुंची और श्रीलंका को रौंद डाला।