ICC Women's ODI World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 30 सितंबर से लेकर 2 नवंबर के बीच भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। स्मृति मंधाना के ऊपर इस बड़े टूर्नामेंट में बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। उनके पास 3 बड़े रिकॉर्ड को छूने का मौका होगा।
World Cup 2025: आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट को भारत और श्रीलंका दोनों मिलकर हॉस्ट कर रहे हैं। टीम इंडिया का पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। इस बड़े इवेंट में बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। स्मृति ने अब तक भारतीय टीम के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। इस खिलाड़ी के पास इस वर्ल्ड कप में 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा।
स्मृति मंधाना के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने अब तक 105 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 46.34 की औसत से 4588 रन बनाए हैं। स्मृति का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 136 रहा है। उनके बल्ले से कुल 11 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में वो 3 बड़े रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में धूम मचा सकती हैं।
ODI शतक जड़ने में नंबर वन बनने का मौका
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे में अब तक कुल 11 शतक लगाए हैं। फिलहाल विश्व महिला क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वो तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। स्मृति से आगे इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग और न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स हैं। लैनिंग ने 103 वनडे मैचों में कुल 15 शतक लगाए हैं, वहीं बेट्स के नाम 173 मैचों में 13 शतक दर्ज हैं। स्मृति के पास टॉप पर जाने के लिए 7 लीग स्टेज के मुकाबले मिलेंगे। यदि महिला टीम इंडिया टॉप 4 और फाइनल में जाती है, तो स्मृति को एक्स्ट्रा मैच भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप लाने के लिए जमकर पसीने बहा रही है टीम इंडिया, देखें 5 खिलाड़ियों की जबरदस्त तस्वीरें
ODI में 5000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका
स्मृति मंधाना अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 4588 रन बना चुकी हैं। ऐसे में वो 5000 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने से 412 रन दूर रह गई हैं। इस बड़े रिकॉर्ड को छूने के लिए स्मृति के पास आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप में सुनहरा मौका है। एक बड़े इवेंट में इस बिग अचीवमेंट को हासिल करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। वनडे में 5 हजार रन बनाने वाली भारत की एकमात्र खिलाड़ी मिताली राज हैं। ऐसे में स्मृति इस आंकड़े तक पहुंच जाती हैं, तो भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी। इतना ही नहीं, वो दुनिया की चौथी विमेंस क्रिकेटर भी बनेंगी, जिन्होंने 5 हजार रन बनाए हैं।
ODI वर्ल्ड कप में शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना के पास शतक के मामले में मिताली राज से आगे निकलने का शानदार मौका होगा। जी हां, मिताली ने अपने करियर में कुल 4 वनडे वर्ल्ड कप खेली हैं और इस दौरान 66.00 की औसत से 132 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है। अब स्मृति के पास इस वर्ल्ड कप में 1शतक लगाकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार अवसर है। इसके लिए उनके पास कई मौके होंगे। स्मृति ने अब तक 9 ODI वर्ल्ड कप मैचों में 232 रन बनाए हैं और 1 शतक जड़ा है।
वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया के मुकाबले
- 30 सितंबर 2025, भारत बनाम श्रीलंका- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- 5 अक्टूबर 2015, भारत बनाम पाकिस्तान- आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- 9 अक्टूबर 2025, भारत बनाम साउथ अफ्रीका- एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम
- 12 अक्टूबर 2025, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम
- 19 अक्टूबर, भारत बनाम इंग्लैंड- होल्कर स्टेडियम, इंदौर
- 23 अक्टूबर 2025, भारत बनाम न्यूजीलैंड- असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी
- 26 अक्टूबर 2025, भारत बनाम बांग्लादेश- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें- क्या मुस्लिम क्रिकेटर्स को बनाया जाता है निशाना? मोहम्मद शमी ने खोला राज