SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानी बल्लेबाज मोहम्मदनबी ने 5 गेंदों पर 5 लगातार छक्के जड़ दिए। उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के ओवर में यह कारनामा किया।
SL vs AFG Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारकर गेंद का धागा खोल दिया। इस अफगानी ने बल्लेबाज ने पारी के अंतिम यानी 20वें ओवर में श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के खिलाफ ओवर की शुरुआती 5 बॉल पर 5 छक्के ठोक डाले। हालांकि, युवराज सिंह के बड़े रिकॉर्ड से वह बस एक कदम दूर रह गए। इस ओवर में अफगानिस्तान की टीम को 32 रन मिले। जिसके चलते टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए।
यूवी के बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर रह गए नबी
अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के पास इस मुकाबले में युवराज सिंह के 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का सुनहरा मौका था। उन्होंने पहली 5 गेंदों पर 5 छक्के मार दिए थे, लेकिन अंतिम गेंद गेंदबाज ने उनकी पहुंच से दूर रखा, जिसके चलते वो छक्का लगाने में असमर्थ रहे। आखिरी बॉल को नबी ने प्वाइंट की दिशा में खेला और 2 रन भागने लगे, लेकिन वो रन आउट हो गए और एक ही रन टीम के खाते में गई। नबी ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में 20 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले। दूसरी ओर दुनिथ वेल्लालागे ने 4 ओवर में 49 रन दे दिए।
राशिद खान और मोहम्मद नबी ने पलटा मैच का रुख
स्कोरबोर्ड पर 169 रन बनाने वाली अफगानिस्तान की बल्लेबाजी एक समय पर संघर्ष कर रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के कुल 6 बल्लेबाज 79 रन के स्कोर पर ढेर हो गए थे, जिसके बाद लगा कि अब पूरी पारी 100 के भीतर सिमट जाएगी। लेकिन, उसके बाद मैच घूम गया। राशिद खान ने आते ही तेजी से रन बना दिए। उन्होंने टीम के लिए 26 महत्वपूर्ण रन बनाए। नबी के साथ मिलकर राशिद ने 35 रनों की साझेदारी की। राशिद के आउट होने तक टीम का स्कोर 114 हो चुका था।
ये भी पढ़ें- IND vs OMN: दुबई में नहीं होगा भारत-ओमान का मुकाबला, जानें कहां भिड़ेंगी दोनों टीमें?
नूर के साथ मिलकर नबी ने की सबसे विस्फोटक साझेदारी
उसके बाद मोहम्मद नबी का साथ देने नूर अहमद मैदान में आए। उन्होंने एक छोर से नबी को पूरा सपोर्ट दिया और दोनों ने मिलकर 18 गेंदों पर 55 रनों की विस्फोटक साझेदारी की, जिसमें नबी ने 14 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया। मजा उस समय आया, जब लास्ट ओवर में उन्होंने 5 छक्के के साथ 32 रन बनाए और टीम को एक मैच विनिंग स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- SL vs AFG: श्रीलंका की लंका लगा सकते हैं अफगानिस्तान के ये 4 मैच विनर खिलाड़ी