SL vs AFG Asia Cup 2025: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट हरा दिया है। इस हार के साथ अफगानिस्तान टीम का सफर इस एशिया कप में खत्म हो गया है। मोहम्मद नबी की विस्फोटक पारी पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।
SL vs AFG Match Result: एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद एक ओर जहां श्रीलंकाई टीम ने सुपर चार में अपनी जगह पक्की कर ली है, तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। करो या मरो वाले मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कुछ खास नहीं दिखी। वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में पहले नुवान तुषारा ने 4 विकेट झटके और जब रन चेज की बारी आई, तब कुशल मेंडिस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप
दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला अबु धाबी में खेला गया था, जहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जवाब में श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने घातक गेंदबाजी की शुरुआती दो झटके 32 रन पर दिए। उसके बाद विकेटों झड़ी लग गई और टीम ने 79 रन पर 6 विकेट आउट हो गए। हालांकि, उसके बाद राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 169 रन तक ले गए।
मोहम्मद नबी ने 5 गेंदों पर जड़े 5 लगातार छक्के
अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद नबी रहे, जिन्होंने 22 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। 20वें ओवर में नबी ने 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारे। उनके अलावा राशिद खान 24, इब्राहिम जादरान 24, एस अटल 18, आर गुरबाज 14, डी रसूली 9, अजमत उमरजई 6 और नूर अहमद ने नाबाद 6 रन बनाए।
नुवान तुषारा ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर
वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 4 विकेट नुवान तुषारा ने लिए।। तुषारा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए। उनके अलावा दुष्मंत चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे और दासून शनाका ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- IND vs OMN: दुबई में नहीं होगा भारत-ओमान का मुकाबला, जानें कहां भिड़ेंगी दोनों टीमें?
कुशल मेंडिस ने खेली लाजवाब मैच विनिंग नाबाद पारी
जवाब में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 18.4 ओवर में ही कर लिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर कुशल मेंडिस ने बनाए। उन्होंने 52 गेंदों पर 10 चौके की मदद से नाबाद 74 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कुशल परेरा 28, के मेंडिस 26*, चरिथ असलंका 17, पथूम निसंका 6 और कमील मिशारा ने 4 रन बनाए।
श्रीलंका के सामने ढीली दिखी अफगानिस्तान की गेंदबाजी
वहीं, अफगानिस्तान की सबसे मजबूत पक्ष मानी जाने वाली गेंदबाजी इस बड़े मुकाबले में साधारण दिखी। टीम के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद नबी रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट झटके। उनके अलावा राशिद खान ने भी 4 ओवर में 23 रन दिए। वहीं, मुजीब उर रहमान ने 3.4 ओवर में 42 रन दिए और 1 विकेट लिए। नूर अहमद ने 3 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट झटके। अजमत उमरजई ने 2 ओवर में 10 रन दिए। एफ फारूकी ने 3 ओवर में 38 रन लुटाए।
ये भी पढ़ें- SL vs AFG: 5 गेंदे 5 छक्के... मोहम्मद नबी ने श्रीलंका की लगाई लंका, निर्णायक मुकाबले में बल्ले से मचाई सनसनी