Shubman Gill double century England: शुभमन गिल के दोहरे शतक पर उनके 90 वर्षीय दादाजी दीदार सिंह भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि शुभमन बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनूनी थे और आंगन में खेलते थे। दादाजी ने ही उन्हें क्रिकेट सिखाया था।
Shubman Gill grandfather reaction: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। जिसके दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला दोहरा टेस्ट शतक लगाया और 269 रनों की पारी खेली। उनके दोहरे शतक की गूंज केवल बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में ही नहीं बल्कि उनके गांव जैमलवाला में भी गूंजी। उनके 90 साल के दादाजी दीदार सिंह खुशी से झूम उठे। शुभमन के क्रिकेटर बनने में उनका बड़ा हाथ रहा हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं शुभमन गिल के दादाजी का रिएक्शन और उनके क्रिकेट में दादा जी का हाथ....
शुभमन गिल के गांव में बांटी गई मिठाइयां (Shubman Gill double century England)
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही दोहरा शतक लगाया, उनके गांव जैमलवाला में जोरदार जश्न मनाया जाने लगा। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाने लगे, इस मौके पर उनके 90 साल के दादा दीदार सिंह ने अपने पोते की इस उपलब्धि पर रिएक्शन दिया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पारी ने उनमें नई ताकत का संचार किया। जिससे वह पहले से कहीं ज्यादा युवा महसूस करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शुभमन आंगन में खेलता था और अक्सर अपने बल्ले के साथ मेरी गोद में बैठता था। आज उन्हें इंग्लैंड पर विजय हासिल करता देख मुझे उन शुरुआती दिनों की याद आ रही है।
बचपन में दादा ने सिखाया था क्रिकेट (Shubman Gill cricket journey)
8 सितंबर 1999 को जलालाबाद के गांव जैमलवाला में जन्मे शुभमन गिल के क्रिकेट करियर में उनके दादा का अहम रोल रहा है। शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके घर में एक पुरानी पिच है। जहां पर उनके दादाजी उन्हें हाथ पकड़ कर क्रिकेट खेलाने सीखाते थे। शुभमन गिल के दादा दीदार सिंह और उनकी दादी गुरमेल कौर आज भी अपने पैतृक गांव जैमलवाला में ही रहते हैं। शुभमन अक्सर उनसे मिलने के लिए वहां जाते हैं। बता दें कि शुभमन गिल ने साल 2017 में पंजाब क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया। इसके बाद 31 जनवरी 2019 को भारतीय नेशनल टीम के लिए उन्होंने मैच खेला। 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया, इससे पहले वह 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेलते थे। अपने छोटे बट इफेक्टिव क्रिकेट करियर में अब तक शुभमन गिल ने 33 टेस्ट मैच में 2048 रन बनाए हैं। इसके अलावा 55 वनडे मैच में उनके नाम 2775 रन और 21 टी20 इंटरनेशनल में 578 रन है।