Shubman Gill: शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड की धरती पर जमकर बोल रहा है। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गिल ने पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी है। इस दौरान उन्होंने 148 साल के टेस्ट इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने बर्मिंघम के मैदान पर धाकड़ रिकॉर्ड बना दिया है। पहली बार रेड बॉल फॉर्मेट में यह कारनामा किया गया। इंग्लैंड के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुनाई कर डाली। फैंस का उन्होंने खूब मनोरंजन किया है।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया। वो अब टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक और 150 जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। 148 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में 260 रनों की लाजवाब पारी खेली। उसके बाद दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 161 रन बनाए। कुल मिलाकर गिल ने एक ही मैच 430 रन बल्ले से बना दिए।

एशिया और विश्व क्रिकेट में गिल का हाहाकार

148 साल के टेस्ट इतिहास में शुभमन गिल एशिया और विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं। बर्मिंघम टेस्ट में उनके द्वारा बल्ले से 430 रन निकले। एशिया में आज तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं रहा है, जिसने यह कारनामा किया है। इस खिलाड़ी से पहले एक ही टेस्ट मैच में यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम कूच थे। उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जुलाई 1990 में 456 रन बनाए थे।

पहले दो टेस्ट मैचों में गिल का अद्भुत कारनामा

इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का यह दूसरा टेस्ट मैच है। अब तक उन्होंने 146.25 की शानदार औसत से 585 रन बनाए हैं। टेस्ट के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है, जब किसी बैट्समैन ने एक सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों में 500+ रन बनाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 ने इंग्लैंड में ही टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में 621 रनों का आंकड़ा छू लिया था। इसके अलावा एक टेस्ट मैच में 2 बार 150 रन तक पहुंचने वाले शुभमन गिल दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। ऐलन बॉर्डर ने 1980 लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 150* और 153 रनों की पारी खेली थी। अब गिल उनके बाद दूसरे नंबर पर आ चुके हैं।