IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल तक सफर किया, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। उससे पहले क्वालीफायर 2 मैच में शशांक सिंह की एक गलती ने नुकसान करवा दिया था। श्रेयस अय्यर काफी गुस्सा हुए थे।

Sports Desk: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन समाप्त हो चुका है। 3 जून को खेले गए फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया और पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया। फाइनल का यह मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला। अंत के ओवर तक यह गया, लेकिन उसके बावजूद पंजाब हार गई। एक समय ऐसा लग रहा था, कि पंजाब की टीम बाजी मार जाएगी। लेकिन, धड़ाधड़ विकेट गिरते ही पूरा मामला आरसीबी के पक्ष में झुक गया। शशांक सिंह ने भी एक पल के लिए बेंगलुरु के गेंदबाजों को टेंशन में डाल दिया था। लास्ट ओवर में 22 रन बनाने वाले शशांक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी बात कही है।

पंजाब किंग्स क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल रही थी। उस मैच में एमआई को हराकर पीबीकेएस ने फाइनल में जगह बनाई थी। श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली थी और मुकाबले को अंत तक खड़े रहकर खत्म कर दिया। मैच की समाप्ति के बाद श्रेयस ने शशांक के साथ हैंडशेक किया। उस दौरान वो उनके ऊपर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए। हुआ यूं, कि शशांक केवल 2 रन बनाकर रन आउट आउट हो गए थे। उस मैच को एकतरफा जीता जा सकता था, लेकिन शशांक के आउट होने से सारा दबाव श्रेयस पर आ गया। पंजाब को जीत के लिए उस समय 20 गेंदों पर 35 रन चाहिए। उसी समय हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त थ्रो मारा और शशांक आउट हो गए।

हाथ मिलाने के दौरान शशांक पर क्यों गुस्सा हुए श्रेयस?

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के बीच कॉम्बिनेशन नहीं होने के चलते विकेट गिर गया। उसी को लेकर श्रेयस ने हैंडशेक के दौरान शशांक पर गुस्सा जाहिर किया। इसी मामले को लेकर अब शशांक ने अपनी बात सबके सामने रखी है। उन्होंने कप्तान श्रेयस के बारे में उस पल के बारे में खुलकर बताया है। उन्होंने पूरी घटना के बारे में सभी को जानकारी दी है। आईए उसके बारे में हम आपको बताते हैं, कि शशांक ने उनके बारे में क्या कहा है।

श्रेयस अय्यर के थप्पड़ के बारे में शशांक ने क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस में दिए इंटरव्यू के दौरान श्रेयस अय्यर को लेकर शशांक सिंह ने कहा कि "थप्पड़ खाना मैं डिजर्व करता हूं, उस समय अय्यर को मुझे तमाचा मार देना चाहिए था। फाइनल तक मेरे पिता ने भी मुझसे बातचीत नहीं की। उस रन लेने के चलते मैंने लापरवाही दिखाई थी। उसके बाद श्रेयस ने मुझसे बोला कि मेरे से ऐसी उम्मीद नहीं थी। हालांकि, उसके बाद वो मुझे डिनर पर भी लेकर गए थे।"