Sara Tendulkar Playing Cricket: सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपनी खूबसूरती को लेकर फैंस के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी हुई रहती हैं। उनका अंदाज और स्टाइल हर किसी को अपना दीवाना बना देता है। हर किसी सारा किसी न किसी चीज को लेकर खबरों में छपी हुई नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। इस समय आईपीएल 2025 चल रहा है और सारा ने कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसे देखने के बाद आपको उनके पिता सचिन की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। उनका यह अचानक से लिया गया फैसला लोगों को काफी हैरान कर रहा है। आईए जानते हैं, कि आखिर सारा ने ऐसा क्या किया?
दरअसल, सारा तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुल 5 तस्वीरें लगाई हैं। आप भी नीचे पोस्ट के माध्यम से देख सकते हैं। पहली तस्वीर में सारा अपने पिता सचिन तेंदुलकर माता अंजलि तेंदुलकर और भाई अर्जुन के साथ क्रिकेट के मैदान पर नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में सारा ने कमाल ही कर दिया। जिसमें छोटी सी प्यारी सी सारा हाथों में बल्ला थामे हुए दिखी हैं। यह उनके बचपन की तस्वीर है, जो काफी क्यूट लग रहा है। वहीं, तीसरे और चौथे में सारा ने अपनी नई खरीदी हुई टीम की जर्सी में नजर आई हैं। इसके अलावा पांचवीं तस्वीर क्रिकेट ग्राउंड की लग रही हैं। अब आपके मन में सवाल होगा, कि सारा अचानक क्रिकेट ग्राउंड पर जर्सी पहनकर क्यों गईं? आईए हम आपको उसके बारे में भी बताते हैं।
इस क्रिकेट टीम की मालकिन बन गईं सारा तेंदुलकर
सचिन की लाडली एक नई क्रिकेट की टीम की मालकिन बनी हैं, जिसका नाम मुंबई ग्रिजलिज है। उन्होंने इसका जिक्र भी अपने कैप्शन में किया है। सारा ने लिखा है, कि "क्रिकेट हमेशा से हमारे घर में सिर्फ खेल नहीं, बल्कि इससे बढ़कर रहा है। यह जीने का एक नया तरीका रहा है। इतने सालों से मैनें चुपचाप उस प्यार को अपने साथ रखा और आज मैं एक मालिक के तौर पर मुंबई ग्रिजलिज के साथ अपने जुड़ाव को घोषणा करके बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यह एक नई भूमिका, नया अध्याय है। लेकिन, खेल के लिए मेरे दिल में वही प्यार है। आईए इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएं।"
सारा तेंदुलकर के पोस्ट पर फैंस ने किए जमकर कमेन्ट
सारा तेंदुलकर के पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही, उन्हें उनके नई यात्रा के लिए बधाईयां भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा "आपके नई यात्रा को नई ऊंचाई मिले। मुझे विश्वास है, कि आप इसमें काफी आगे जाएंगी।" दूसरे यूजर ने कमेंट किया "सारा मुझे आपके ऊपर गर्व है।" तीसरे ने लिखा "आप बहुत ही क्यूट लग रही हैं।" चौथे ने शुभमन का जिक्र कर डाला और पूछा "आपके गिल को अनफॉलो क्यों कर दिया।" इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं।