Eng vs Ind Test 2025: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी को लेकर बात कही है। शुभमन गिल और करुण नायर को लेकर उन्होंने साफ बात जाहिर की है। आईए उसके बारे में जानते हैं। 

Eng vs Ind Test 2025: भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने जा रहा है, जहां से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं, आखिरी यानी पांचवां टेस्ट द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। भारतीय टीम में इस बार बैटिंग लाइनअप को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। टीम के अंदर रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं, क्योंकि दोनों ने रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसलिए नंबर 3 को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, अब तक शुभमन गिल इस नंबर पर खेलते आए हैं, लेकिन अब करुण नायर भी टीम में हैं। ऐसे में दो डेब्यू बल्लेबाजों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जो इस नंबर के लिए परफेक्ट हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर के मुताबिक शुभमन गिल और करुण नायर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना सही नहीं है। इन दोनों की जगह पर युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। दोनों में से कोई एक नंबर 3 का बेस्ट चॉइस हो सकता है। गिल और नायर के इस जगह पर बल्लेबाजी करने को लेकर बांगर ने बताया कि "मेरे हिसाब से दोनों में से कोई भी मेरे किताब का हिस्सा नहीं हैं। यदि करुण प्लेइंग 11 में रहते हैं, तो उन्हें निचले क्रम में आना होगा। नंबर 4 पर गिल के आने के पूरे संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में नंबर 3 पर सुदर्शन या ईश्वरन में से कोई एक हो सकता है।"

पांचवें और छठे नंबर को लेकर संजय बांगर ने क्या कहा?

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में करुण नायर के स्थान को लेकर संजय बांगर ने कहा कि "ऋषभ पंत नंबर 5 पर खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि करुण छठे नंबर पर दिखेंगे। मुझे इसमें कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है। अभिमन्यु या सुदर्शन इन दोनों में से कोई एक तीसरे नंबर पर ही खेलेगा। उसके बाद चौथे नंबर पर शुभमन गिल, पांचवें पर पंत और छठे पर करुण नायर होंगे। बल्लेबाजी को लेकर मेरी यही समझ है।"

इंग्लैंड में लगातार जमकर अभ्यास कर रही टीम इंडिया

इंग्लैंड में जाकर टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार अभ्यास करने में लगे हुए हैं। 8 और 9 जून को नेट्स में खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों के अभ्यास से यह संकेत मिले हैं, कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसी प्लेइंग 11 हो सकती है। दोनों मौके पर शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह नजर आए हैं। मेनेजमेंट लगातार बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन के ऊपर नजरें बनाए हुए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भी नेट्स में पसीने बहाते हुए नजर आए। करुण नायर और गिल ने भी उसके बाद अभ्यास किया। फिर पंत और ध्रुव जुरेल ने भी बल्लेबाजी की।