IPL 2025 में साईं सुदर्शन का बल्ला जमकर गरजा और एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाए। इसी के साथ उन्होंने अपने कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सीजन उनके बल्ले से 700+ रन निकले।

Sai Sudharsan: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब गुजरात टाइटंस के लिए समाप्त हो चुका है। एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने 20 रनों से हरा दिया और आईपीएल की दूसरी ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT टीम ने लीग मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया था, लेकिन प्लेऑफ के नजदीक आते ही लय बिगड़ गई और टीम का सफर अब खत्म हो गया। उनके सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने कमाल कर दिया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने MI के खिलाफ एलिमिनेटर में 80 रनों की लाजवाब पारी खेली। भले ही मुकाबला जीटी ने अपने नाम नहीं किया, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

दरअसल, साईं सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में 700 से ज्यादा रन एक सीजन में बना दिया। इस मामले में उन्होंने अपने ही टीम के कप्तान शुभमन गिल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। गिल ने साल 2023 आईपीएल सीजन में 23 साल 257 वर्ष की आयु में 890 रनों का पहाड़ा जैसा आंकड़ा अपने नाम किया था। वहीं, सुदर्शन ने 23 साल 227 दिन की उम्र में 759 रन बनाए हैं। हालांकि, उनके लिए अब सीजन खत्म हो गया। लेकिन, रिकॉर्ड बुक में उनका नाम अब दर्ज हो चुका है

Scroll to load tweet…

एक सीजन में 700+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

इतना ही नहीं, बल्कि एक सीजन में 700+ रन बनाने के मामले में साईं सुदर्शन ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने जोस बटलर, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और शुभमन गिल जैसे बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं। साल 2016 में विराट ने 963, साल 2023 शुभमन गिल 890, साल 2022 बटलर 863, साल 2016 डेविड ने 848 रन बनाए थे।

लाजवाब रहा साईं सुदर्शन के लिए IPL 2025

आईपीएल 2025 में साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो उन्होंने कुल 15 मुकाबले में 55.40 की औसत से 759 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक शानदार शतक भी निकला था। उनका शतक भी काफी यादगार रहा। उन्होंने उस समय लाजवाब पारी खेली, जब उनकी टीम एक बड़े लक्ष्य के पीछा कर रही थी।