- Home
- Sports
- Cricket
- Sachin Tendulkar 50th birthday: अंदर से कैसा दिखता है सचिन तेंदुलकर का 100 करोड़ से ज्यादा का घर- देखें inside photo
Sachin Tendulkar 50th birthday: अंदर से कैसा दिखता है सचिन तेंदुलकर का 100 करोड़ से ज्यादा का घर- देखें inside photo
स्पोर्ट्स डेस्क: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar 50th birthday) 24 अप्रैल को अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके घर की इंसाइड फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
-1682307799130.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है और इसकी झलक उनकी लैविश लाइफस्टाइल से साफ नजर आती है।
क्रिकेट के भगवान यानी कि सचिन तेंदुलकर ने 2007 में बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर 39 करोड़ रुपए में ये आलीशान घर खरीदा था। लेकिन आज इस घर की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है।
सचिन के घर का एंट्रेंस बहुत ही खूबसूरत है। लकड़ी के बड़े से डबल डोर दरवाजे फ्रंट में है, जहां से एंटर करते ही भगवान की बड़ी सी मूर्ति है।
इस घर की दीवारें न्यूट्रल टोंड है और खूबसूरत लाइटिंग से सभी कमरों को सुसज्जित किया गया है। फर्नीचर बेहद मॉडर्न स्टाइल का है और घर की छत पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।
सचिन तेंदुलकर के घर में सुख सुविधाओं की सारी चीजें हैं। उनका घर 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जिसमें कई फ्लोर होने के साथ ही 2 बेसमेंट भी है।
सचिन तेंदुलकर के घर में पारंपरिक और आधुनिक दोनों झलक देखने को मिलती है। घर के हर कोने को खूबसूरत पेंटिंग्स और कलाकृतियों से सजाया गया है। बताया जाता है कि सचिन के घर में एम एफ हुसैन की खूबसूरत पेंटिंग भी हैं।
सचिन के घर में हर कमरे के बाहर एक बड़ी सी बालकनी दी गई है, जहां पर अक्सर वह अपने बच्चों के साथ योग करते नजर आते हैं।
अपने क्रिकेट करियर में बनाए गए सारे रिकॉर्ड और अवॉर्ड्स को सचिन तेंदुलकर ने अपने घर में एक स्पेशल कमरे में रखा है, जहां पर वह समय बिताना बहुत पसंद करते हैं।
सचिन के घर में एक स्पेशल गेम जोन भी बनाया गया है, जहां पर पूल टेबल से लेकर कैरम बोर्ड और टेबल टेनिस के लिए भी जगह बनाई गई है।
सचिन के घर के बाहर एक बड़ा सा लॉन बनाया गया है। जहां वो अपने पेट्स और परिवार वालों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।
और पढ़ें- HBD Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर की हैप्पी फैमिली- देखें PHOTO