South Africa W vs Pakistan w: साउथ अफ्रीका ओर पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 22वां मुकाबला कोलंबो में खेला गया। पाक को 20 ओवर में 234 रनों का विशाल टारगेट दिया गया। उससे पहले साउथ अफ्रीका ने 312 रन बना दिए। 

SA vs PAK, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 22वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसी के साथ पाक की महिला टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच टीम भी जीत पाई। बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 20 ओवर में 243 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे चेज करना बेहद कठिन था।

40 ओवर के खेल में साउथ अफ्रीका का विशाल टोटल

पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाए। कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट ने 82 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रन बनाए। उनके अलावा मरिजने कैप ने 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 68* रनों की पारी खेली। सुने लुसु ने 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के मारे।

पाकिस्तान की गेंदबाजी में नहीं दिखी कोई धार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखी। कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया। सादिया इकबाल और नसरा संधू ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन रन भी लुटाए। उनके अलावा कप्तान फातिमा सना को 1 सफलता मिली।

और पढ़ें-Womens WC 2025: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करने होंगे ये 3 काम, बचे हैं सिर्फ 2 मैच

20 ओवर में पाकिस्तान को मिला 234 रनों का लक्ष्य

बीच में बारिश आने के चलते पाकिस्तान को DLS मेथड से 20 ओवर में 234 रनों का विशाल टारगेट दिया गया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी नतालिया परवेज ने 20 और सिद्रा नवाज ने नाबाद 22 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। उसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान टीम के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया।

और पढ़ें- SA W vs PAK W, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?