South Africa W vs Pakistan W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी जरूरी है।
SA vs PAK, Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 21वां मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, तो वहीं पाक के लिए यह करो या मरो वाला मैच होने वाला है। ऐसे में उनके लिए जीत दर्ज करनी जरूरी है। टीम के स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।
पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी को देना होगा सबसे बेस्ट
कोलंबो के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को सबसे ज्यादा मदद मिलती है। इस टूर्नामेंट में अब तक ऐसा ही होता हुआ देखा गया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी को रोकना है, तो पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी को कमाल करना होगा। खासकर कप्तान फातिमा सना को आगे बढ़कर लीड करनी होगी और गेंद से टीम के लिए बड़ा योगदान देना होगा। उनके अलावा नसरा संधू भी एक मैच विनर गेंदबाज हैं, जो अच्छी फॉर्म में हैं। इनकी स्पिन गेंदबाजी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन सकती है।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को रोकना बड़ी चुनौती
पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए आज सबसे बड़े चुनौती साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकना होगा। कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। पिछले 3 मैचों में उनके बल्ले से 70, 31 और 60* रनों की मैच विनिंग पारी निकली है। आज भी इनके ऊपर नजरें होंगी। ताजमीन बिट्स ने पिछले मैच में मैच विनिंग नॉक खेला था। उन्होंने 42 गेंदों पर 55* बनाकर मैच में जीत दिलाई थी। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लग चुकी है।
और पढ़ें- IND vs ENG, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में यदि पाकिस्तान के सामने 230 से ज्यादा का लक्ष्य रखा, एक मुश्किल भरा टोटल रहेगा। वैसे 20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाज अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है, लेकिन इस मैच में कौन से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। खासकर इनफॉर्म सिद्रा अमीन ने अच्छा फॉर्म दिखाया है। भारत के लिए अमीन ने 81 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर को बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।
साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मरिज़नने कप्प, कराबो मेसो (विकेटकीपर) , सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, नोंदुमिसो शांगेज़, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
पाकिस्तान महिला टीम प्लेइंग 11: मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, सिद्रा अमीन, रमीम शमीम, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, एस नवाज (विकेटकीपर), डीयाना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल।
और पढ़ें- IND vs ENG, Women's World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
