SA vs AUS WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक सदी से भी ज्यादा पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आईए उसपर नजर डालते हैं। 

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस खिताबी भिड़ंत के पहले ही दिन तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। दोनों टीमों को मिलाकर कुल 255 रन बने और 14 विकेट गिर गए, जिसमें से 12 तेज गेंदबाज ने झटके। पहले दिन के खेल में कागिसो रबाडा, मार्को येन्सन और मिचेल स्टार्क पूरी तरह से मैदान पर आग उगलते नजर आए। कई बड़े रिकॉर्ड्स भी इस पहले ही दिन बना दिए गए। इसी में एक ऐसी घटना घटी, जो हर किसी को हैरान कर गया। इंग्लैंड की धरती पर एक सदी के बाद यह पहली बार देखने को मिला है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा, कि आखिर हुआ क्या है? आईए हम आपको इस प्रश्न के जवाब को क्लियर करते हैं।

दरअसल, WTC फाइनल 2025 के पहले दिन दोनों टीमों के सलामी यानी पहले नंबर के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और एडम मारक्रम बिना स्कोर किए ही बाहर की ओर लौट गए। यह घटना इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला है। ऐसा आज तक नहीं हुआ, कि दोनों टीमों के पहले नंबर के बैट्समैन बिना रन बनाए ही आउट हुए हों। ख्वाजा ने 20 गेंदों का सामना किया और बिना रन बनाए आउट हो गए। उसके बाद मारक्रम भी मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

पहले दिन के खेल में गेंदबाजों ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा फाइनल मुकाबले के पहले दिन के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 212 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कागिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाजों के पसीने निकल गए। उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।

कागिसो रबाडा ने इस दिग्गज गेंदबाज को पछाड़ा

कागिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी ने कंगारुओं की घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी का परचम लहराते हुए बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 5 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया। डोनाल्ड ने अपने 71 मैचों की टेस्ट करियर में कुल 332 विकेट अपने नाम किए थे। अब इस मामले में कागिसो रबाडा डोनाल्ड से आगे निकल चुके हैं। वहीं, टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने।