11:50 PM (IST) Mar 30

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया, फिर चेज करने में फेल हुए बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 9 रनों से हराया है। 183 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 176 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल किया रोमांचक मैच को अपने नाम किया।

 

Read Full Story
10:51 PM (IST) Mar 30

14 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में राजस्थान

183 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में 14 ओवर के खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर 111 रन है। ऋतुराज गायकवाड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 50 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। जीत के लिए 36 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है। 

10:24 PM (IST) Mar 30

9 ओवर के बाद मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में 9 ओवर पूरे हो चुके हैं। 183 रनों का पीछा करते हुए टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 30 और शिवम दुबे 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जीत के लिए 66 गेंदों पर 121 रन चाहिए। 

10:14 PM (IST) Mar 30

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। हसरंगा ने राहुल त्रिपाठी को 23 रन के स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। छक्का मारने के प्रयास में वो कैच आउट हुए हैं। 

09:49 PM (IST) Mar 30

चेन्नई का पहला विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया है। जोफ्रा आर्चर ने उन्हे ध्रुव जूरेल के हाथों कैच आउट करवा दिया है। टीम का स्कोर 2.3 ओवर 5/1 है। 

09:23 PM (IST) Mar 30

चेन्नई के सामने 183 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 81 रन नीतीश राणा ने बनाए। वहीं, रियान पराग ने भी 37 रनों की पारी खेली। चेन्नई की गेंदबाजी में खलील अहमद, नूर अहमद और मथिसा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। जीत के लिए सिएसके को 120 गेंदों पर 183 रनों की जरूरत है। 

09:15 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का नौवां विकेट गिरा

राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। टीम का नौवां विकेट 176 रन के स्कोर पर गिर चुका है। सिमरन हेटमायर 19 रन बनाकर मथिसा पथिराना के दूसरे शिकार बने हैं। 

09:10 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का आठवां विकेट रन आउट के रूप में गिरा

चेन्नई ने राजस्थान के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस दिया है। 175 रन के स्कोर पर कुमार कार्तिकेय रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए हैं। खलिल अहमद ने अपने हीबॉल पर उन्हे आउट किया। 

09:07 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का सातवां विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स का सातवां विकेट 174 रन के स्कोर पर गिर चुका है। जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले ही खलील अहमद की गेंद पर ऋतुराज के हाथों कैच आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 18.3 ओवर 174/7 है। 

09:03 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का छठा विकेट गिरा

चेन्नई ने राजस्थान को छठा झटका 166 रन के स्कोर पर दिया है। रियान पराग 37 रन बनाकर मथिसा पथिराना की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। टीम का स्कोर 18 ओवर में 166/6 है। 

08:43 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

चेन्नई ने राजस्थान का चौथा विकेट 140 रन पर गिरा दिया है। हसरंगा 4 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के पहले शिकार बने हैं। बड़ा शॉट खेलकर छक्का मारने के प्रयास में वह सीधे गेंद विजय शंकर को दे बैठे। शंकर ने लाजवाब कैच पकड़ा। 

08:35 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट 134 रन पर गिर चुका है। इनफॉर्म बल्लेबाज ध्रुव जूरेल 3 रन बनाकर नूर अहमद के दूसरे शिकार बन गए हैं। मथिसा पथिराना ने लाजवाब कैच पकड़कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

08:28 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का तीसरा विकेट नीतीश राणा के रूप में गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका 124 के स्कोर पर दे दिया है। खतरनाक लग रहे नीतीश राणा 36 गेंदों में 81 रन बनाकर रविचंद्रण अश्विन की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 11.3 ओवर में 124/3 है। 

08:24 PM (IST) Mar 30

11 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में राजस्थान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की है। 11 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार हो चुका है। नीतीश राणा 71 और रियान पराग 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 11 ओवर 112/2 है। 

08:09 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

राजस्थान की पारी में दूसरा विकेट 86 रन के स्कोर पर गिरा है। संजु सैमसन 20 रन बनाकर नूर अहमद के पहले शिकार बने हैं। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीधे फील्डर को कैच दे बैठे। टीम का स्कोर 7.3 ओवर 86/2 है। 

08:03 PM (IST) Mar 30

6 ओवर के बाद राजस्थान की ताबड़तोड़ शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तेज शुरुआत की है। पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 79 रन हो चुका है। नीतीश राणा ने 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। संजु सैमसन 16 और राणा 58 रन पर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 6 ओवर में 79/1 है। 

08:00 PM (IST) Mar 30

नीतीश राणा का 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नीतीश राणा ने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए वह बड़े गेमचेंजर बनते हुए नजर आ रहे हैं। शुरुआत से ही वह चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं। 

07:33 PM (IST) Mar 30

राजस्थान का पहला विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दे दिया है। खलिल अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर कैच आउट हुए हैं। 

07:11 PM (IST) Mar 30

CSK इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट

डेवोन कौनवे, शिवम दुबे, सैम करन, शेख रशीद, मुकेश चौधरी। 

07:10 PM (IST) Mar 30

RR इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट

शुभम दुबे, फाजलहलक फारूकी, कुणाल सिंह राठोर, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह।