सार

Rohit Sharma ODI retirement: भारत को टी20 और चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। अब उन्होंने ODI क्रिकेट से ब्रेक लेने को लेकर बड़ी बात कही है।

 

Rohit Sharma breaks silence on ODI retirement: टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। इंग्लैंड दौरे पर भारत के जाने से पहले उन्होंने यह बड़ा फैसला लेकर सभी का दिल तोड़ दिया। रोहित पहले ही टी20i क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं और अब रेड बॉल फॉर्मेट से भी दूर हो गए हैं। ऐसे में वो केवल एकदिवसीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है, कि वो वनडे फॉर्मेट को साल 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। उसके बाद वो संन्यास लेने जाएंगे। इसी बीच हिटमैन का इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने वनडे रिटायरेंट को लेकर बात कही है।

विनय कुमार जर्नलिस्ट के यू ट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा ने इंटरव्यू देते हुए अपने एकदिवसीय करियर से ब्रेक लेने की बात पर बताया कि "मुझे जिस यह एहसास हो जाएगा, कि जो मैं क्रिकेट के मैदान पर करना चाह रहा हूं, वो नहीं हो पा रहा है। उसी दिन से मैं इस फॉर्मेट से भी ब्रेक ले लूंगा। लेकिन, इस समय मुझे इस बात का अच्छे से अंदाजा है कि जो भी मैं कर रहा हूं वो टीम के हित में है।"

अपने आक्रमक बल्लेबाजी को लेकर रोहित ने क्या कहा?

वनडे विश्व कप 2023 से रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में काफी बदलाव आया। पहले की तरह रुककर खेलने के बजाय वो अब आक्रमक रुख पहली ही गेंद से अपनाते हैं। इस बार को लेकर भी उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि "पहले मैं जिस तरह से क्रीज पर बल्लेबाजी करने में समय लेता था। शुरुआती 10 ओवरों में 30 गेंदे खेलने को देखता था, इस दौरान मैं 10 रन तक बना पाता था। लेकिन, अब मैं 20 गेंदे खेल लेता हूं तो 30-35 रन जड़ देता हूं। मेरी सोच पहले पावरप्ले यानी 10 ओवरों में 80+ बनाने की होती है।"

मैं रिकॉर्ड बनाने के लिए अब नहीं खेलता: हिटमैन रोहित

हम सभी जानते हैं, कि क्रिकेट के मैदान पर हिटमैन ने कई ऐसे रिकॉर्ड्स बना रखे हैं, जिसका तोड़ पाना किसी बल्लेबाज के लिए सपने देखने जैसा है। लेकिन, अब रोहित रिकॉर्ड की जगह पहले टीम को देखते हैं। उसी पर उन्होंने कहा कि "मेरा मेन फोकस टीम को जीत दिलाने पर होता है। मैं अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं खेलता हूं। करियर की शुरुआती दौर में मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के लिए देखता था। लेकिन, अब मेरा एकमात्र एम टीम को जीत दिलाना रहता है। उसी के हिसाब से मैं बल्लेबाजी करता हूं।"

जिस दिन मुझे यह एहसास होगा: रोहित शर्मा

वनडे क्रिकेट से आखिकार रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने बताया कि "जिस दिन मुझे ऐसा लगने लगेगा कि मेरे टीम में रहने से फायदा नहीं हो रहा है। मैं पहले जैसी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं। उस दिन मैं इस फॉर्मेट से भी ब्रेक ले लूंगा। मैं आगे खेलना बंद कर दूंगा। यह आप तय मानिए। लेकिन, फिलहाल मुझे इस बात का अच्छे से अंदाजा है कि मैं क्या कर रहा हूं।"