Rohit Sharma Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंचे हैं। 23 अक्टूबर को दोनों टीमों का सामना एडिलेड में होगा। 

Rohit Sharma, India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। 3 मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू 1-0 से आगे है, इसलिए टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। पहले मैच में हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था। लंबे समय भारतीय जर्सी में खेलने उतरे रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन, अगले मैच में वो वापसी करना चाहेंगे। इसके अलावा वो एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं। सिर्फ 2 रन बनाते ही हिटमैन इतिहास रच देंगे।

एडिलेड में कुछ खास नहीं है रोहित शर्मा का ODi रिकॉर्ड

बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला एडिलेड ओवल के मैदान पर अब तक खामोश रहा है। उन्होंने 6 वनडे मैचों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। इस ग्राउंड पर उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 43 रन है। ऐसे में वो अपने पुराने इतिहास को भूलकर एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खूब चलता है।

ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 998 रन बनाए हैं। वो इस टीम के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 2 रन पीछे रह गए हैं। अगर एडिलेड वनडे में वो 2 रन बना लेते हैं, तो एक नया इतिहास उनके नाम दर्ज हो जाएगा। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक कोई भी दिग्गज भारतीय यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाए हैं।

और पढ़ें- एडिलेड में 21 रन बनाते ही विराट कोहली बनेंगे नंबर-1, टूटेगा एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड

सचिन और विराट से काफी आगे हैं रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 1000 रनों का आंकड़ा छूने के मामले में फिलहाल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। विराट ने अभी तक 804 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें हजार रनों के आंकड़े तक जाने में समय लगेगा। इसके अलावा उनका लय भी खास नहीं है। वहीं, सचिन ने 740 रन बनाए हैं और अब वो संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के पास सबसे पहले 1000 का आंकड़ा छूने का मौका है। वो सचिन और विराट से काफी आगे हैं।

और पढ़ें- एडिलेड में कैसा रहा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड? 6 साल बाद इस मैदान पर खेलेंगे ODI मैच