ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 7 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा
Rohit Sharma Records vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इसमें लंबे समय बाद रोहित शर्मा वापसी करेंगे। इस दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ये 7 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अब तक भारतीय टीम के लिए 273 वनडे मैच में 344 छक्के लगाए हैं। अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कम से कम 8 छक्के लगाते हैं, तो वो वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जो अभी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 398 वनडे मैच में 351 छक्के लगाए हैं।
और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा
500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पर्थ में अपने करियर का 500 वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और अब तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 500 मैच खेलने वाले वो 5वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे, उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ भी 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 वनडे मैच में 990 रन बना चुके हैं। ऐसे में पहले वनडे मैच में अगर वो 10 रन भी बना लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी
बनाए हैं। वो सौरभ गांगुली के 11221 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 54 रन दूर है। अगर वो इस सीरीज में 54 से ज्यादा रन बनाते हैं, तो भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें- 'एक युग का अंत...,' कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा का पोस्ट वायरल, सोशल मीडिया पर मची खलबली
सचिन विराट और राहुल द्रविड़ के क्लब में होगी एंट्री
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 499 इंटरनेशनल मैच में 19700 रन बनाए हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो 300 रन बना लेते हैं, तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 46 मैचों में 88 छक्के लगाए हैं। आने वाले तीन मैचों में अगर वो 12 या उससे ज्यादा छक्के लगा लेते हैं, तो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर में 8 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले नंबर पर है, जिन्होंने 71 वनडे में 9 शतक लगाए हैं। वो एक शतक के साथ सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी और दो शतक के साथ उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।