आरसीबी पहली बार आईपीएल 2025 का चैंपियन बन चुकी है। बेंगलुरू ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190 रन बनाए। लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गए। पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी। मध्यक्रम के बल्लेबाज शशांक सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 61 रन बनाए। उन्होंने पंजाब को जीताने के लिए आखिरी ओवर तक प्रयास किया लेकिन महज छह रन से टीम को चैंपियन न बना सके। शशांक ने 6 सिक्सर और 3 चौका लगाया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
RCB पहली बार IPL चैंपियन, PBKS को Final में 6 रनों से हराया
;Resize=(380,220))
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए हैं। जीत के लिए पंजाब किंग्स को 191 रन बनाने थे लेकिन 184 रन ही बना सके। पंजाब 6 रनों से हार गया।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: शशांक सिंह की कोशिश काम न आई, 6 रनों से पंजाब की हार
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: ओमरजई भी आउट
अजमतुल्लाह ओमरजई एक रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: स्टोइनिस आउट
मार्कस स्टोइनिस भी मैदान में कुछ नहीं कर सके। पंजाब को छठवां झटका लगा है। बधेरा के बाद आए स्टोइनिस ने आते ही पहली गेंद पर सिक्सर जड़ा और दूसरी गेंद पर मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए। वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर यश दयाल के हाथों कैच आउट हुए।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: नेहाल बधेरा आउट
पंजाब को पांचवां झटका नेहाल बधेरा के रूप में मिला है। बधेरा ने 17 गेंद खेलकर 15 रन बनाया है इसमें एक सिक्सर शामिल है। बधेरा को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कुणाल पांड्या ने कैच आउट किया।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: पंजाब ने 13 ओवर में 100 रन बनाए
पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। पंजाब ने चार विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। नेहाल बधेरा और शशांक सिंह क्रीज पर हैं।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: इंग्लिस भी आउट
जोश इंग्लिस और नेहाल बधेरा ने पंजाब किंग्स के लिए एक उम्मीद जगायी थी। लेकिन 13वें ओवर में पंजाब को इंग्लिस के रूप में चौथा झटका लगा। 39 रन पर खेल रहे जोश इंग्लिस सिक्सर मारने के चक्कर में अपना कैच लियाम लिविंस्टन को थमा बैठे। गेंदबाज कुणाल पांड्या को दूसरा झटका लगा है।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: श्रेयस अय्यर एक रन पर आउट, पंजाब को बड़ा झटका
पंजाब को पहले दस ओवर में ही तीसरा झटका लगा है। तीसरे विकेट के रूप में कप्तान श्रेयस अय्यर को रोमारियो शेपर्ड ने जितेश शर्मा से कैच आउट कराया। अय्यर महज एक रन ही बना सके।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: प्रभसिमरन आउट
पंजाब को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के रूप में मिला है। प्रभसिमरन 26 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और दो सिक्सर जड़े। वह कुणाल पांड्या की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट हुए।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: प्रियांश आर्या आउट
पंजाब किंग्स को पहले पॉवर प्ले में झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 24 रन पर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए हैं।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: प्रभसिमरन और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी क्रीज पर
पंजाब ने आरसीबी से मिले 191 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए बल्लेबाजी शुरू कर दी है। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर हैं। दोनों ने तीन ओवर खेलकर 26 रन बना लिए हैं।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: आखिरी ओवर में 3 रन देकर अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
आईपीएल फाइनल की पहली पारी आरसीबी ने बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। 20 ओवर्स की समाप्ति पर आरसीबी ने 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: कुणाल पांड्या आउट
आरसीबी का आठवां विकेट गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने झटका है। अर्शदीप सिंह ने 4 रन पर कुणाल पांड्या को पैवेलियन भेज दिया।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: रोमारियो शेपर्ड आउट
आरसीबी का सातवां विकेट डाउन हो गया है। रोमारियो शेपर्ड 17 रन बनाकर आउट हुए हैं।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: जितेश भी आउट
आरसीबी का छठवां विकेट भी गिर गया है। जितेश शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जितेश शर्मा ने 9 गेंदों का सामना कर दो सिक्सर और दो चौका के साथ यह स्कोर खड़ा किया। विजय कुमार बैशाख ने उनको आउट किया।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने किया आरसीबी का समर्थन, आईपीएल फाइनल में सेल्फी किया पोस्ट
इंग्लैंड के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने आईपीएल के फाइनल को लेकर सेल्फी पोस्ट किया है। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने सेल्फी पोस्ट कर आरसीबी का समर्थन किया है।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: काइल जेमिसन को फिर विकेट, लियम लिविंग्स्टन आउट
आरसीबी के बल्लेबाजों ने 17वें ओवर में गेंदबाज काइल जेमिसन की गेंदों पर जमकर रन बटोरे। हालांकि, काइल को इस ओवर में लियम लिविंग्टन के रूप में एक विकेट भी मिला।काइल का यह महंगा ओवर साबित हुआ जिसमें तीन वाइड फेंके तो 3 सिक्सर भी लगे। लेकिन पांचवीं गेंद पर उन्होंने लिविंग्स्टन को एलबीडब्ल्यू कर हिसाब बराबर कर दिया।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा क्रीज पर
कोहली और पाटीदार के बाद अब क्रीज पर लियाम लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा हैं। बेंगलुरू के चार विकेट गिर चुके हैं। स्कोर 150 रन के पार है।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: कोहली को उमरजई ने किया कॉट एंड बोल्ड
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आउट हो गए हैं। 35 गेंदों में 43 रन बनाकर वह आउट हुए। अजमतुल्लाह उमरजई ने कोहली को कॉट एंड बोल्ड किया है।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: रजत पाटीदार आउट
आरसीबी को मुश्किलों से उबारने की कोशिश में लगे रजत पाटीदार आउट हो गए हैं। कप्तान पाटीदार ने 16 गेंदों का सामना करते हुए एक सिक्सर और दो चौकों की सहायता से 26 रन बनाएं।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: 9 ओवर के बाद मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की पारी में 9 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। क्रीज पर विराट कोहली 21 और रजत पाटीदार 17 बनाकर मौजूद हैं। दो विकेट फिल सॉल्ट 16 और मयंक अग्रवाल 24 के रूप में गिरा है।