RCB vs PBKS Final: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में एंट्री ले चुकी है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उनकी टीम का सामना होगा। पहले खिताब से वो एक कदम की दूरी पर खड़े हैं।
RCB vs PBKS Final IPL 2025: आज इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का चैंपियन मिलने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों में से किसी एक टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी को चूमने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आईपीएल को आठवां चैंपियन मिल जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। लीग स्टेज मैचों और प्लेऑफ में लाजवाब खेल दिखाया है। ऐसे में एक धमाकेदार मुकाबला होने जा रहा है। विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
पंजाब किंग्स के फैंस की नजरें भी आज स्क्रीन के सामने टिकी होंगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने 18वें सीजन में अब तक के इतिहास का सबसे बेस्ट खेल दिखाया है। शुरुआत से ही इस टीम के अंदर एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। सभी डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में टीम ने पूरी जान झोंकी है। क्वालीफायर 2 में इस टीम ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। 200+ के टारगेट को आसान बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली।
श्रेयस अय्यर ने कप्तानी में केकेआर को बनाया है चैंपियन
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। बीते सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी, उसमें अय्यर ने लाजवाब एफर्ट दिया था। यदि इस बार वो पंजाब को चैंपियन बना देते हैं, तो एक नया इतिहास उनके नाम दर्ज हो जाएगा। दरअसल, उनके पास 2 अलग-अलग टीमों को चैंपियन बनाने का शानदार मौका है। यदि आज ऐसा कारनामा वो करते हैं, तो इतिहास के पन्ने में सुनहरे अक्षरों की तरह छप जाएंगे। IPL में वो 2 टीमों के लिए ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बनेंगे।
रोहित और धोनी के रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी
इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा को माना जाता है। दोनों ने अपनी टीम को 5-5 ट्रॉफी दिलाई है। रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए यह कारनामा करके दिखाया है, तो वहीं धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इसके अलावा लगातार 2 सीजन खिताब जीतने का रिकॉर्ड धोनी और रोहित के पास है। अब अय्यर उनकी क्लब में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में अब देखना होगा, कि बेंगलुरु और पंजाब के बीच होने वाले फाइनल मुकाबला जीत कौन आगे जाता है।