RCB Emotional Post: 4 जून 2025 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ तो आपको याद होगी, जिसमें 11 फैंस की मौत हो गई थी। अब इस घटना के 3 महीने बाद आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
Bengaluru Stampede 2025: आईपीएल 2025 में 18 साल बाद जीत का स्वाद चखने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 3 महीने बाद अपने फैंस की याद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। दरअसल, यह पोस्ट 4 जून को हुई उस दर्दनाक घटना के बाद आया है, जिसमें आरसीबी का विक्ट्री सेलिब्रेशन करते समय भगदड़ मच गई थी और इस हादसे में 11 फैंस की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आरसीबी ने 28 अगस्त को एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उस घटना को याद किया और कहा कि ये खामोशी नहीं बल्कि दुख था। आइए जानते हैं, आरसीबी ने अपने पोस्ट में और क्या कुछ लिखा...
बेंगलुरु दुर्घटना के बाद आरसीबी का पोस्ट (IPL 2025 victory parade tragedy)
एक्स पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा- डियर 12th मैन आर्मी यह आपके लिए हमारा दिल से संदेश है। आखिरी पोस्ट किए हुए लगभग 3 महीने हो गए हैं। यह मौन अनुपस्थिति नहीं बल्कि शोक था। टीम ने कहा कि 4 जून की घटना ने सब कुछ बदल दिया, जो जगह कभी एनर्जी और खुशियों से भरी रहती थी, वही हादसे के बाद खामोश हो गई। आरसीबी ने ये साफ किया कि उनकी चुप्पी का कारण लापरवाही नहीं, बल्कि उस हादसे का गहरा दुख था। आरसीबी ने कहा कि वो अपने फैंस के लिए कुछ ऐसा बना रहे हैं, जो सिर्फ उस त्रासदी की प्रतिक्रिया नहीं होगा, बल्कि उनके लिए एक नई शुरुआत होगी। सोशल मीडिया पर आरसीबी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 177000 से ज्यादा लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं। आरसीबी का ये पोस्ट दिखाता है कि टीम अभी भी उस हादसे के दुख से बाहर नहीं आ पाई है। उन्होंने अपने फैंस से वादा किया है कि आने वाले समय में वो सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे।
और पढ़ें- RCB की जीत के बीच माल्या का खुलासा, क्या था टीम खरीदने का असली मकसद?
RCB की जीत पर जश्न में भगदड़, 11 की मौत को लेकर विपक्ष का सरकार पर गंभीर आरोप
कर्नाटक सरकार ने ठहराया था आरसीबी को जिम्मेदार (Karnataka govt blames RCB)
बता दें कि 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 साल बाद चैंपियन बनी, लेकिन अगले दिन विक्ट्री सेलिब्रेशन में भगदड़ मच गई। इस हादसे के बाद कर्नाटक सरकार ने आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि बिना इंतजाम और अनुमति के इतने बड़े पैमाने पर विक्ट्री परेड आयोजित करना बहुत बड़ी गलती थी। वहीं, इसी महीने केंद्र सरकार ने भी आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि पुलिस से उचित अनुमति या सहमति लिए बिना 3 से 5 लाख लोगों की भीड़ को इकट्ठा करना बड़ी लापरवाही थी।