क्रिकेट छोड़ घुड़सवारी करने निकले रविंद्र जडेजा, स्टाइल के आगे हीरो भी फेल
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने घोड़े पर सवार होकर छलांग लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जडेजा का यह अंदाज देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। वह घुड़सवारी का शौक रखते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रविंद्र जडेजा सुर्खियों में
टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अक्सर अपनी अलग अंदाज वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनका लुक भी फैंस का दिल जीत लेता है।
CSK के लिए खेल रहे IPL
IPL 2025 में रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, उनकी टीम अब प्लेऑफ की रेस से ऑफिशियल तौर पर बाहर हो चुकी है। अब इस टीम को केवल 2 लीग मुकाबले और खेलने बाकी है।
जड्डू कर रहे मस्ती
भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2025 जीतने का सपना केवल सपना ही रह गया हो, लेकिन उनके धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा मस्ती के मूड में नजर आए हैं। इस बार उन्होंने अपनी हीरो वाला स्टाइल आजमाया है।
घोड़े पर बैठकर लगाई छलांग
रविंद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घोड़े पर बैठकर छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी हॉर्स राइडिंग देख ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो।
धांसू स्टाइल में आए नजर
इस दौरान जडेजा एकदम धांसू स्टाइल में नजर आ रहे हैं। घोड़े पर बैठकर जड्डू एकदम रॉयल अंदाज में रेस लगाने में लगे हुए हैं। उनके कारनामे एकदम राजपूताना लग रहा है।
घोड़े पालने का शौक
वैसे तो रविंद्र जडेजा घोड़े पालने के काफी शौकीन हैं। एक तरफ जहां जमाना महंगी और लग्जरी गाड़ियों के पीछे भाग रहा है, तो वहीं जड्डू दूसरी ओर अपने पालतू घोड़े के साथ बैठकर लगाम खींच रहे हैं।
टी20i से ले चुके हैं संन्यास
रविंद्र जडेजा ने टी20i से संन्यास ले लिया है। वह केवल भारतीय टीम के लिए ODI और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर भी वो भारतीय दल में एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर आएंगे।