सार

R Ashwin Padma award: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है और करोड़ों में कमाई की है। आईए उनकी कमाई का जरिया और नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं।

 

R Ashwin Net Worth: भारतीय क्रिकेट के लिए अपने स्पिन का जादू बिखरने वाले रविचंद्रन अश्विन को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने अपने कारनामे से पूरे विश्व में भारत का तिरंगा ऊंचा किया है। टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 162 टेस्ट मैचों में 537 विकेट है। इसके अलावा 116 वनडे में 165 और 65 T20 इंटरनेशनल में 72 विकेट झटके हैं। जिसके चलते उन्हें पद्मश्री दिया जाएगा। क्रिकेट के अलावा पर्सनल लाइफ में भी अश्विन चर्चा में रहे हैं। वो अपनी मेहनत के दम पर काफी अधिक संपत्ति के मालिक हैं। आईए उनकी कमाई पर एक नजर डालते हैं।

रविचंद्रन अश्विन की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट रहा है। उन्होंने इंटरनेशनल, नेशनल और आईपीएल से काफी अधिक कमाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 135 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। क्रिकेट खेलते हुए उन्हें बीसीसीआई के ग्रेड ए में रखा गया, जिसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना दिए जाते हैं। आईपीएल से भी उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती थी।

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपए कमाते हैं अश्विन

पूर्व स्पिनर की सालाना कमाई 10 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। उनकी कमाई का जरिया क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। वह कई बड़े-बड़े कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं। अश्विन ने मिंत्रा, एरिस्टोक्रेट बैग, मूव, स्पेसमेकर्स, ओप्पो, कोका-कोला, कोक स्टूडियो तमिल और मुंबई सेविंग के लिए विज्ञापन कर चुके हैं। इन जगहों से उन्हें करोड़ों रुपए मिलते हैं।

View post on Instagram
 

आर अश्विन को मिलेगा पद्मश्री, भारत के लिए किए हैं बड़े कारनामे, देखें आंकड़े

अश्विन ने खोल रखी है खुद की कंपनी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अश्विन ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा है, जहां से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा वह कैरम बॉल नाम की एक मीडिया और इवेंट कंपनी के मालिक हैं। वह लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। अश्विन के पास रोल्स-रॉयस जैसी महंगी गाड़ियां हैं

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अश्विन ने क्यों लिया संन्यास का फैसला? जानें कुछ खास वजह