सार
Rahul Dravid Birthday: भारत के पूर्व खिलाड़ी व हेड कोच राहुल द्रविड़ आज 52 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कमाई के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं हैं।
Rahul Dravid net worth: भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ आज 52 साल के हो चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे द्रविड़ अपने सौम्य स्वभाव के कारण लाखों दिलों पर राज करते हैं। भारत के लिए क्रिकेट खेलने हो या कोचिंग देनी हो, दोनों में ही उन्होंने सफलता हासिल की है। जब वह क्रीज पर बल्लेबाजी करते थे, तो सामने वाले गेंदबाज में आउट करने के लिए पसीने बहाते हुए दिखाई देते थे। बतौर खिलाड़ी द्रविड़ ने 164 टेस्ट मुकाबले खेलकर 13,288 रन बनाए हैं। वहीं, 344 वनडे में 10,889 रनों का योगदान दिया है। राहुल ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। कमाई के मामले में विवाह किसी से कम नहीं हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां और कमाई के कई जरिए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आईए हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं।
कहां से होती है राहुल द्रविड़ की कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ के पास 40 मिलियन डॉलर यानी 320 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। हर महीने उन्हें एक करोड़ रुपए की कमाई होती है। द्रविड़ की कमाई का जरिया केवल कोचिंग ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। वह कई बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे- रीबॉक, जिलेट, मैक्स लाइफ, कैस्ट्रॉल आदि के लिए एड करते हैं। इन कंपनियों के विज्ञापन करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए दिए जाते हैं।
क्यों यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में देना चाहिए मौका? जानें 3 बड़ा कारण
अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को बनाया विश्व विजेता
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के एक सफल कोच रहे हैं, जिन्होंने साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप जितवाया। इससे पहले वह अंडर-19 टीम के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं। जहां से उन्हें 5 करोड़ रुपए की सैलरी दी जाती थी। वह नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड कोच भी रहे हैं। इसके लिए उन्हें 60 लाख रुपए हर महीने दिए जाते थे। इसके अलावा उनके कमाई का जरिया आईपीएल से भी है। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं।
महंगी कारों के शौकीन हैं राहुल द्रविड़
'द वॉल' राहुल द्रविड़ का बेंगलुरु में आलीशान घर भी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। उनके पास लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है। उनके पास BMW 5 सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज, लैंबॉर्गिनी, ऑडी क्यू 5 SUV जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का पुराना नाम क्या था? जानें इस बड़े टूर्नामेंट के कुछ रोचक तथ्य