Punjab Kings vs Delhi Capitals match Abandoned: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला में खेला जा रहा था। पंजाब की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कड़क शुरुआत की। दोनों ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 122 रनों की विस्फोटक साझेदारी को और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 11वें ओवर में टी नटराजन की दूसरी गेंद प्रियांश की 34 गेंदों पर 72 रनों की पारी समाप्त होती है और उसके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आते हैं। उसके बाद जो हुआ, उसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, मैच के दौरान अचानक से स्टेडियम में मौजूद एक फ्लड लाइट की बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद मैच को रोक दिया गया। एक समय के लिए लगा, कि इस मामले को जल्दी निपटा लिया जाएगा। लेकिन, उसी टाइम पता चला, कि पाकिस्तान की ओर से भारत के कुछ शहरों में हमले होने के कारण यहां भी ब्लैकआउट लिया गया है। ऐसे में स्टेडियम की लाइट को भी बंद करने का फैसला किया गया और वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाना पड़ा। लेकिन, हैरानी उस समय हुई जब जल्दी-जल्दी में स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी बाहर जाने के लिए बोला गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुरक्षा कारणों के चलते फैंस को किया गया बाहर
इस वीडियो के माध्यम से आप भी देख सकते हैं कि कैसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस को लाइन में लगाकर बाहर निकाला जा रहा है। वहां पर उपस्थित सुरक्षाकर्मी बिना भगदड़ के सभी क्रिकेट फैंस को बाहर भेज रहे हैं। ब्लैकआउट होते ही पूरे मैदान पर अंधेरा छा गया। कुछ ही हल्की लाइटें नजर आ रही हैं। इसके अलावा पूर्ण रूप से सभी को बंद कर दिया गया। हालांकि, IPL चेयरमैन ऑफिशियल अनाउंसमेंट पहले ही आ चुका था, कि मैच को रद्द कर दिया गया है।
पंजाब और दिल्ली दोनों टीमों को शेयर किए गए अंक
पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक शेयर किए गए हैं। दिल्ली की लिए यह लगातार दूसरा मैच है, जिसमें केवल 1 अंक के साथ संतुष्ट करना होगा। पिछली बार कोलकाता में बारिश के चलते मैच रद्द हुआ था और अब धर्मशाला में ब्लैकआउट का शिकार होना पड़ा। वहीं, पंजाब किंग्स भी अच्छी शुरुआत के बाद अफसोस कर रही होगी। इस मुकाबले को जीतने के बाद उनके 16 अंक हो सकते थे, जो अब 15 पर अटक गया। हालांकि, अभी भी किंग्स और कैपिटल्स के 3 मैच बचे हैं। प्वाइंट्स टेबल में PBKS तीसरे नंबर पर है, जबकि DC पांचवें स्थान पर मौजूद है।