सार
जयपुर: आईपीएल में 24 मई, दिन शनिवार को दिल्ली का मुकाबला पंजाब से होगा। मैच राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर में रात साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। 8 मई को दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद के चलते बीच में ही रोक दिया गया था।
इस मैच के दोबारा आयोजन में, प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली की नज़रें सांत्वना जीत पर होंगी। सीज़न में दिल्ली का यह आखिरी मैच है। चोटिल कप्तान अक्षर पटेल के आज भी खेलने की संभावना कम है। उनकी गैरमौजूदगी में फाफ डु प्लेसिस ही दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वहीं, प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर चुकी पंजाब का लक्ष्य पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करना है।
दस साल बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ़ में पहुँची है, और श्रेयस अय्यर की टीम का इरादा अब खिताब जीतने का है। इसके लिए उन्हें पहले टॉप 2 में जगह बनानी होगी। मैच में बारिश की संभावना ना होना पंजाब के लिए राहत की बात है। अब तक दोनों टीमें 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहाँ दोनों का प्रदर्शन लगभग बराबर रहा है। पंजाब ने 17 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 16 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा।
पंजाब किंग्स संभावित एकादश: प्रियांशु आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अस्मातुल्लाह ओमरजाई, मार्को यानसेन, सेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंत चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, टी नटराजन।