Kamran Akmal statement on PSL: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन इस समय चल रहा है, जिसके चर्चे पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। हर तरफ विश्व के सबसे महंगे क्रिकेट लीग सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान में PSL 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा अपनी लीग का कंपटीशन IPL से करता रहता है। लेकिन, जब सच्चाई सामने आती है, तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है। कभी अपने खिलाड़ी को अवॉर्ड के रूप में हेयर ड्रायर दे देते हैं, तो स्टेडियम में सस्ती बाइक शो के लिए रख देते हैं। जिसके चलते सभी जगह पर PCB की नाक कट जाती है। दुनिया के अलावे पाकिस्तान के अपने ही खिलाड़ी उनकी बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है।

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कमरान अकमल ने PSL करवाने को लेकर PCB मैनेजमेंट की घनघोर बेइज्जती की है। उन्होंने आईपीएल से तुलना करने सस्ते पीसीएल की खटिया खड़ी कर दी। खिलाड़ियों और टीमों के प्रदर्शन से लेकर मैदान में दर्शकों की उपलब्धि तक में भारत को बेस्ट बताया है। कमरान ने PSL फ्रेंचाइजी की मेंटेलिटी को भी गलत बताया। इसके अलावा वहां के क्रिकेटरों पर जमकर निशाना साधा।

PSL पर भड़का पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर

कमरान अकमल ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से IPL और PSL का कंपरिजन करते हुए कहा, कि "आईपीएल में क्या जबरदस्त मैच देखने को मिल रहा है और क्यों न कहें कि वह नंबर 1 क्रिकेट लीग है। क्रिकेट की क्वालिटी देखें, बड़े से बड़ा टोटल चेज हो रहा है। टीमें पैनिक नहीं हो रही हैं, लोकल लड़के नर्वस नहीं हो रहे हैं, तो यही आईपीएल की सबसे बड़ी कामयाबी है। इतनी बड़ी लीग बन गई है, जहां कोई सोच नहीं सकता। हमारे यहां PSL में केवल 1 मुकाबले अच्छे हुए हैं। सभी खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी पैनिक हो रहे हैं। दर्शकों को मजा नहीं रहा है।"

रोजाना IPL देखकर खिलाड़ियों को लेनी होगी सीख

GT Vs DC के मैच को लेकर कहा "अहमदाबाद दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं, जहां 70-80 हजार लोग बैठे होंगे। वहां पर गुजरात ने किस तरह से 200 से ऊपर का स्कोर चेज कर लिया। दिल्ली ने 203 रन बनाए। सारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। गुजरात के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करके मैच जीता। इनकी बल्लेबाजी को हमारे बैट्समैन को देखना चाहिए, कि कैसे मैच बनाया जाता है। हमारे PSL में ऐसे चेज होने चाहिए। आपलोग को आईपीएल देखना चाहिए।"

विदेशी खिलाड़ी जीता रहे हैं आपको मुकाबले

PSL फ्रेंचाइजी के बारे में अकमल ने बोला "उन्हें बिल्कुल नॉलेज नहीं है, कि कंडीशन को कैसे खेला जाता है। गेम में किसी तरह की अवेयरनेस नजर नहीं आ रही है। हमारे प्लेयर्स को अलग ही प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं। जो टीम ने मैच जीते हैं, उसमें भी विदेशी खिलाड़ी ने 100 करके दिया।"

PSL देखने मैच में नहीं आ रहे हैं पाकिस्तानी फैंस

मैदान पर दर्शकों की कमी के बारे में जिक्र करते हुए कहा "टीम को पता होना चाहिए, कि अपने फैंस को वापस कैसे मैदान पर लाना होगा। रावलपिंडी जैसे स्टेडियम में दर्शक नहीं आ रहे हैं। कराची में तो बिल्कुल ही फैंस नहीं आ रहे हैं, क्योंकि इंटरनेशनल टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। हमारी क्रिकेट नीचे चली गई है फिर आप PSL में ऐसे खेल रहे हैं। लोग नाराज हैं। इनकी नाराजगी ऐसे खत्म होगी, जैसे गुजरात और दिल्ली का मैच हुआ। उन्होंने फैंस को एंटरटेन करने का मौका दिया।"