Priya-Rinku Engagement: भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ आज लखनऊ के 5 स्टार होटल में होने वाली है। इस खास मौके पर 300 मेहमान शामिल होंगे।
Rinku Singh & Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई आज सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ लखनऊ में होने जा रही है। इसके लिए खास तैयारियां शहर के 5 सितारा होटल द सेंट्रम में हो रही है। इसमें भारतीय पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी के कप्तान आर्यन जुयाल ने अपनी हाजिरी लगा दी है। इसके अलावा रिंकू अपने फैमिली के साथ बीते रात ही होटल में पहुंच गए हैं। इस मौके पर क्रिकेटर को रिश्तेदारों के बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए भी देखा गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ स्थिति 5 स्टार होटल द सेंट्रम में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के सगाई के लिए कुल 15 कमरे बुक किए गए हैं। इन कमरों में 5 को रिंकू के खास दोस्तों के लिए रखा गया है। इस खास मौके पर डिंपल यादव, अखिलेश यादव के अलावा प्रिया के कई दोस्त शामिल होंगी। इस रिंग सेरेमनी के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम रहेगी। होटल में 300 गेस्ट को स्पेशल पास के साथ एंट्री मिलेगी। अंदर जाने ने लिए पास के ऊपर बारकोड स्कैनर लगाया गया है, जिसे स्कैन करने के बाद ही एंट्री मिलने वाली है।
रिंकू और प्रिया की शादी में कितने लोग होंगे शामिल?
इसके अलावा सिक्योरिटी सिस्टम भी एक्टिव रहेगी, क्योंकि वीआईपी लोगों को रहने में किसी तरह की दिक्कत न हो। होटल के समीप प्राइवेट और पुलिस की सिक्योरिटी होने वाली है। इस बात को लेकर होटल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने कहा कि यह होटल योगी सरकार के पहले समिट के बाद मिला था। इसमें कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी खास व्यवस्था के चलते क्रिकेटरों और सेलिब्रिटी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दिन में सगाई होगी, जहां 300 गेस्ट मौजूद होंगे।
मेहमानों को केवल मिलेंगे वेज डिश
इसके अलावा इस ओकेजन में स्पेशल डिशेज की बात करें, तो होटल के शेफ आशीष शाही ने कहा कि मेन्यू में केवल भेज डिशेज ही होंगी। खाने में सबसे ज्यादा अवधि होने वाला है। इसके अलावा इस मौके पर लाइव काउंटर्स के तौर पर वेलकम ड्रिंक भी रहेगा। स्टाटर भोजन में चाइनीज, यूरोपियन, एशियन और इंडियन भी रहेगा। गुलाब की कोल्ड खीर और आचारी सिगार रोल हमारा खास आइटम है।
मेनकोर्स में 300 मेहमानों को क्या मिलेगा?
रिंकू और प्रिया की सगाई के मौके पर मेनकोर्स डिश में कढ़ाई पनीर और मलाई कोफ्ता आदि रहने वाला है। मिक्स वेज भी कई प्रकार के होंगे। सेफ के मुताबिक इस अवसर पर वेज को ध्यान में देखते हुए हम सारी चीजों को कवर करने के लिए सोचेंगे। चाइनीज स्टाटर में मंचूरियन स्प्रिंग रोल और भी चीजें होंगी। चाइनीज मेनकोर्स में नूडल्स भी रहेंगे।