RCB vs PBKS Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बीच भिड़ंत जारी है। इसी बीच पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

Preity Zinta Celebration Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस की बाजी भले ही पंजाब ने मार ली, लेकिन बल्लेबाजी में आरसीबी के लिए ओपनिंग करने आए फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी। उन्होंने अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में 13 रन मार दिए। स्कोर की शुरुआत ही उन्होंने छक्के के साथ की। लेकिन, उसके बाद अगले ओवर में जो हुआ उसे देख पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा भी अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पाईं। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, दूसरे ओवर में आरसीबी के बल्लेबाज फिल सॉल्ट स्ट्राइक पर खड़े थे। पंजाब की ओर से गेंदबाजी करने के लिए तेज गेंदबाज कायल जेमिसन आए। सॉल्ट ने पहले उनको एक चौका लगाया। उसके बाद जेमीसन ने चौथी गेंद लेंथ के करीब डाली। उस बॉल को उन्होंने छक्का मारने का प्रयास किया। लेकिन, गेंद ने बल्ले से अच्छा संपर्क नहीं किया और हवा में खड़ी हो गई। गेंद दूर जाने के बजाय हवा में चली और सामने खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। इस तरह 9 गेंदों में 16 रन बनाकर सॉल्ट आउट हो गए।

Scroll to load tweet…

फिल सॉल्ट का विकेट गिरते ही झूमने लगीं प्रिटी जिंटा

फिल सॉल्ट के आउट होते ही पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा खुशी से झूम उठी। अपनी कुर्सी से कूदकर तालियां बजाने लगीं। उनका वो अनोखा रिएक्शन देखने लायक था। इस विकेट की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। आप भी इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, कि कैसे प्रिटी अपनी टीम के प्रदर्शन पर झूम रही हैं। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनके अंदाज को लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।

IPL 2025 में शानदार रहा फिल सॉल्ट का फॉर्म

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंची है, उसके पीछे फिल सॉल्ट का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने शुरुआत से ही इस टीम के लिए काफी रन बनाते आए हैं। क्वालीफायर 1 में भी उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन किया था और फिफ्टी लगाकर आरसीबी को मुकाबला जिताया। उससे पहले भी प्लेऑफ में बेंगलुरु को पहुंचाने में इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने 10 मैचों में कुल 301 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 अर्धशतक भी है।