IPL 2025 का फाइनल पंजाब किंग्स जीत नहीं पाई। लेकिन, उनके प्रदर्शन ने सभी का दिल जरूर जीत लिया। इसी पर पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा का एक पोस्ट आया है। फैंस उनकी बातों को खूब पसंद कर रहे हैं।
Preity Zinta Post on PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन फैंस के लिए काफी रोमांचक और यादगार रहा। 3 जून को खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स हराकर 17 सालों के बाद पहला खिताब अपने नाम किया। एक तरफ जहां आरसीबी टीम और फैंस में जीत की खुशी थी, तो वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम के हाथ में निराशा है। टीम फाइनल तक का सफर तय कर गई, लेकिन ट्रॉफी से केवल एक कदम दूर रह गई। मालकिन प्रिटी जिंटा के चेहरे पर भी काफी निराशा थी। हालांकि, अब उसके कई दिन बीत चुके हैं और अब प्रिटी ने पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर किया है।
पंजाब किंग्स की को ऑनर प्रिटी जिंटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी टीम की एक तस्वीर शेयर की और लिखा है कि “हम जिस तरह से उम्मीद लगाए थे, उस प्रकार इस खेल का अंत नहीं हो सका। लेकिन, यह सफर काफी लाजवाब रहा है। यह एक्साइटिंग, एंटरटेनर और लोगों को प्रेरणा देने वाला है। हमारे शेरों ने जिस तरह से पूरे सीजन फाइट किया, वह मेरे दिल में छप गया।”
श्रेयस अय्यर के लिए प्रिटी जिंटा ने कही बड़ी बात
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर भी प्रिटी जिंटा ने कहा कि "जिस तरह से हमारे कप्तान ने, हमारे सरपंच ने लीड करके आगे बढ़कर सभी टीम के खिलाड़ियों को एक साथ मिलाकर इस आईपीएल को डोमिनेट किया है, उसे देख बहुत मजा आया। यह साल सबसे अलग रहा है। नेशनल ड्यूटी के लिए हमारे कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी घायल हो गए और हमें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भी रिकॉर्ड बना दिया।"
IPL 2025 में जहां केएल राहुल ने लगाया था धुंआधार शतक उसे मिला बेस्ट पिच और मैदान का अवॉर्ड
अगले साल और मजबूत बनकर लौटेगी पंजाब किंग्स
प्रिटी ने आगे अपने पोस्ट में लिखा "मुझे पंजाब किंग्स के हरेक खिलाड़ी पर गर्व है। उन्होंने पूरे सीजन अपनी पूरी ताकत झोंक डाली। हमारे सपोर्टिंग स्टाफ से लेकर इस टीम के हरेक व्यक्ति को इस सीजन के लिए दिल से शुक्रिया। हमारी शेर टीम, हमारे चाहनेवाले फैंस जिन्होंने हमें हर वक्त सपोर्ट किया, उनका खासतौर पर मैं धन्यवाद देना चाहती हूं। हम आज जहां तक पहुंच पाए, उसमें आपका बहुत बड़ा हाथ है। मैं आपसे वादा करती हूं कि इस जॉब को खत्म करने के लिए हम फिर से आएंगे, काम अभी पूरा नहीं हुआ है। अगले सीजन स्टेडियम में मुलाकात होगी। तब तक सुरक्षित रहिए और अपना ख्याल रखिए।"
IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स से कट सकता है इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता