Modi met Sri lanka Cricket legends: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका में उनके ऐतिहासिक दौरे के दौरान 'Mitra Vibhushana' सम्मान से नवाजा गया। क्रिकेट दिग्गजों ने की पीएम की तारीफ। जानिए दौरे की खास बातें।

Modi met Sri lanka Cricket legends: श्रीलंका के तीन दिनी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई क्रिकेट टीम से शनिवार को मुलाकात की है। क्रिकेट दिग्गजों ने पीएम मोदी को जोरदार स्वागत किया। इसके पहले श्रीलंका ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान मित्र विभूषण से सम्मानित किया। यह सम्मान, विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को प्रदान किया जाता है। PM मोदी से मुलाकात करने वालों में मारवन अटापट्टू, अरविंद डीसिल्वा, चमिंडा वास, सनथ जयसूर्या और कुमार धर्मसेना जैसे प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी शामिल रहे।

पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफार्म पर इस मुलाकात के फोटोज को शेयर करते हुए लिखा: 1996 का वर्ल्ड कप जीतने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर्स से मिलकर बेहद खुशी हुई है। ये वही टीम है जिसने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की कल्पना को जीवंत कर दिया।

 

पीएम मोदी से मिलने के बाद श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

मारवन अटापट्टू ने मुलाकात को 'सपने के सच होने जैसा' बताया। अटापट्टू ने कहा कि यह मुलाकात असाधारण रही।

 

Scroll to load tweet…

 

कुमार धर्मसेना ने कहा कि ऐसा नेता पहली बार देखा है जिन्होंने पड़ोसी देश श्रीलंका की मदद को प्राथमिकता दी। भारत हमारा समर्थन कर रहा।

 

Scroll to load tweet…

 

अरविंद डीसिल्वा ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना एक बड़ी उपलब्धि है। दुनिया भर में उनका बहुत सम्मान है।

 

Scroll to load tweet…

 

चमिंडा वास ने बताया कि हमने खेलों के बारे में बात की और कैसे 1996 में हमने (श्रीलंका ने) विश्व कप जीता। उनका क्रिकेट ज्ञान बहुत अच्छा है।

 

Scroll to load tweet…

 

सनथ जयसूर्या ने कहा कि भारत को विकसित करने की उनकी सोच बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने बहुत अच्छे से समझाया कि कैसे उन्होंने भारत को एक राष्ट्र के रूप में विकसित किया।

 

Scroll to load tweet…

 

कोलंबो के Independence Square में प्रधानमंत्री मोदी का विशेष स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने उन्हें 'मित्र विभूषण' सम्मान से नवाजा।