अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के कथित दुर्व्यवहार पर PCB, ICC में शिकायत करेगा। कोच सरफराज अहमद के आरोपों के बाद अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने खेल को राजनीति से अलग रखने की बात कही।

दुबई: अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ICC में शिकायत दर्ज कराएंगे। पाक टीम के कोच और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने आरोप लगाया था कि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का बर्ताव ठीक नहीं था। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के बुरे बर्ताव के खिलाफ ICC में शिकायत की जाएगी। नकवी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ICC में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज की जाएगी और राजनीति और खेल को अलग-अलग देखा जाना चाहिए।

सरफराज खान का वीडियो क्लिप वायरल

अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान सरफराज अहमद का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें वह पाक खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों के साथ बर्ताव करने के तरीके के बारे में निर्देश दे रहे थे। ऑडियो क्लिप में सरफराज पाक खिलाड़ियों से कह रहे थे कि नजरअंदाज करने वालों को पलटकर नजरअंदाज न करें और खेल की गरिमा से बढ़कर कोई बर्ताव न करें। हालांकि इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन सरफराज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर चल रहा ऑडियो उन्हीं का है। उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी भारतीय टीम के खिलाफ खेल चुका हूं। लेकिन तब वे खेल का सम्मान करते थे। पर अब बाहर से खेल देखने पर मुझे लगा कि यह टीम खेल का सम्मान नहीं कर रही है। मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का बर्ताव कई बार अनैतिक था। आपने भी टीवी पर मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के कई इमोशनल प्रदर्शन देखे होंगे। लेकिन हमने जीत का जश्न खेल की गरिमा के हिसाब से ही मनाया।'

Scroll to load tweet…

इस बीच, ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद BCCI कोच और कप्तान से हार पर सफाई मांगेगा। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के बुरे बर्ताव पर भी चर्चा होने की संभावना है। रविवार को अबू धाबी में हुए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ओपनर समीर मिन्हास के शतक की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन बनाए, जबकि भारत 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गया।

अंडर-19 एशिया कप के लीग स्टेज में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। लीग स्टेज से अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम फाइनल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बुरी तरह फेल हो गई। गेंदबाजी में बड़ा स्कोर लुटाने के बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में भी लगातार विकेट खोए और आखिर में सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गई।