PBKS vs MI Toss Update: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हो रही है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
PBKS vs MI Toss Update: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन का यह आखिरी आखिरी प्लेऑफ का मुकाबला है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होंगी। दोनों ने अब तक दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। एक तरफ जहां मुंबई की टीम छठी ट्रॉफी जीतने की तलाश में उतर रही है, तो वहीं दूसरी ओर पंजाब पहली बार खिताब पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर लगाएगी।
पंजाब और मुंबई के बीच क्वालीफायर 2 का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। एक तरफ जहां श्रेयस की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने शुरुआत से ही जोर लगाया है, तो वहीं हार्दिक पांड्या की मुंबई पलटन ने धाकड़ वापसी करके दिखाई है। हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के आंकड़े डराने वाले हैं। टीम ने साल 2014 के बाद यहां पर जीत दर्ज नहीं की है। टॉस को लेकर भी इस सीजन बदलाव देखने को मिले हैं। अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 में 6 जीत दर्ज की है, जबकि चेज करने वाली टीम को 1 मैच में जीत मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुए हैं बदलाव
इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव हुए हैं। पंजाब किंग्स की टीम में हरप्रीत बरार को बाहर रखा गया है। वहीं, पिछले 2 मैचों से बाहर चल रहे यूजी चहल की वापसी हुई है। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह की जगह पर तेज गेंदबाज विश्क विजयकुमार खेल रहे हैं। हालांकि, बल्लेबाजी के समय प्रभसिमरन बतौर इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट आ जाएंगे। मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव देखें, तो रिचर्ड ग्लीसन को बाहर किया गया है। उनकी जगह पर तेज गेंदबाज रीस टॉपली खेल रहे हैं। इस मुकाबले में भी दीपक चाहर को खेलने का मौका नहीं मिला है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर एक नजर
PBKS प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉस इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, विश्क विजयकुमार, कायल जेमिसन, यूजी चहल, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रभसिमरन सिंह, सूर्यांश सेगड़े, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट
MI प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बाबा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपली।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: बेवान जॉन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, अश्वनी कुमार, रघु शर्मा