SA vs AUS WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। उनके टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे हो चुके हैं। 

Pat Cummins New Test Record: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जो कारनामे किए हैं, उसके लिए पूरे विश्व में उनका डंका बजता है। दिन प्रतिदिन वो नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। वो एक बेस्ट कप्तान के होने के साथ-साथ घातक गेंदबाज भी हैं। बड़े मैचों में उन्हें अक्सर टीम को फ्रंट से लीड करते हुए देखा जाता है। कई बार उनकी गेंदबाजी मैच का रुख मोड़ देती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में उन्होंने ऐसा ही कुछ कारनामा करके दिखाया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट लेकर इतिहास बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने वो कर दिखाया, जो आज तक टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। फाइनल के दूसरे दिन भी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 212 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। उसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी 138 रनों पर सिमट गए। दूसरे दिन पैट कमिंस ने धारदार गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया। पहले दिन साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिरे थे, लेकिन जब दूसरे दिन खेल ही शुरुआत हुई, तब बचे हुए 6 में से 4 विकेट कमिंस ने अपने नाम कर लिया और इतिहास रच डाला।

दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की निकाली हवा

दूसरे दिन के पहले सेशन में पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को बाहर का रास्ता दिखा दिया। बावुमा मैच को आगे लेकर जा रहे थे, लेकिन उसी समय कमिंस की एक लाजवाब गेंद ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उसके बाद दूसरे सेशन में उन्होंने काईल वेरेयना और मार्को येन्सन को अपना शिकार बना लिया। इस प्रकार उन्होंने अपनी पारी में 5 विकेट चटका लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनके लिए यह बहुत बड़ी एचीवमेंट है। लेकिन, उन्होंने जब एक और विकेट लिया, वो इतिहास के पन्नों में अमर हो गया।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पैट कमिंस ने रचा इतिहास

पैट कमिंस की लाजवाब गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को 138 रनों पर समेट दिया। कागिसो रबाडा के रूप में अंतिम विकेट गिरा। उनके छठे शिकार कागिसो बन गए। इसके साथ कमिंस ने 68 टेस्ट मैचों की 126 इनिंग्स में 300 विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने 18.1 ओवर में 28 रन देकर 6 विकेट झटके। इस शानदार स्पेल के बाद वो बड़े कारनामे कर दिए। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर एक पारी में 6 विकेट लेने वाले वो पहले विदेशी कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी ने 69 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।